रोहतक |पीजीआई रोहतक के न्यूरोसर्जरी विभाग को सर्जरी के दौरान प्रयोग में लाई जाने वाली 3 आधुनिक मशीनें मिल गई हैं। इन मशीनों के आ जाने से अब मरीजों को न्यूरो सर्जरी के लिए दिल्ली या किसी अन्य शहर के निजी अस्पताल में जाकर लाखों रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे और मरीज रोहतक में 10 हजार रुपए में आधुनिक मशीनों से सर्जरी करवा सकेंगे। न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. ईश्वर सिंह ने बताया कि विभाग को मिली तीन अत्याधुनिक मशीनों में से पहली मशीन इंट्रा सिस्टम तकनीक की है। यह मशीन डॉक्टरों के लिए ऑपरेशन के दौरान सहायक साबित होगी। दूसरी मशीन सी-आर्म है। इसके प्रयोग से ऑपरेशन के बीच डॉक्टरों को मरीज की सारी जानकारी अपडेट होती रहेगी और जरूरत के हिसाब से हड्डी जोड़ने के लिए डाली वाली प्लेट या बोल्ड का स्क्रू टाइट या ढीला भी कर पाएंगे। वहीं तीसरी मशीन न्यूरो ड्रिल है। इसके प्रयोग से डॉक्टर को ऑपरेशन के दौरान हड्डी को हटाने या जगह से सरकाने के लिए हाथ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह काम मशीन ही करेगी। तीनों मशीनों में बड़ी खासियत यह है कि इनके बाद डॉक्टर को मरीज के अंगों को छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
डॉ. ईश्वर सिंह, विभागाध्यक्ष, न्यूरो सर्जरी, पीजीआईएमएस।