07 April, 2022

40 हजार कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों का इंतजार बढ़ा, सेवाएं 1 साल बढ़ाईं.....पंजाब सरकार के आदेश ने मुलाजिमों को चौंकाया.... Bhaskar News - 07.04.2022.

 

पंजाब सरकार के लिए ठेके पर सेवाएं दे रहे 35 से 40 हजार मुलाजिमों को पक्का कर्मचारी बनने का सपना कुछ देर के लिए दूर होता नजर आ रहा है। पंजाब सरकार ने राज्य के विभिन्न विभागों में कॉन्ट्रैक्ट पर तैनात कर्मचारियों की सेवाओं को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। इस संबंध में सरकार के वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद पत्र जारी कर दिया गया है। जारी किए गए आदेश में कितने कर्मचारियों की सेवाएं की अवधि में बढ़ोतरी की गई है, उसकी संख्या का खुलासा नही किया गया है। जबकि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, निगमों व अन्य उपक्रमों में कॉन्ट्रैक्ट कर्मी, आउटसोर्स कर्मचारी, एडहॉक व डेली वेजर के रूप में 35-40 हजार मुलाजिम कार्यरत हैं। गौरतलब है कि भगवंत मान की नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने सत्ता संभालने के बाद ठेके व कच्चे कर्मचारियों को रेगुलर करने का फैसला किया है।


Delhi Police Vacancy 2025: Delhi Police Housing Corporation Limited (DPHCL) issue the Delhi Police Vacancy 2025 Offline Application form for Account Officer and other posts.

Delhi Police Housing Corporation Limited (DPHCL) issue the Delhi Police Vacancy 2025 Offline Application form for Account Officer and other ...