17 May, 2022

सरकारी नौकरी:- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 921 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 26 जून 2022 तक कर सकते हैं आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 921 पदों पर निकाली भर्तीउम्मीदवार 26 जून 2022 तक कर सकते हैं आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड म्युनिसिपल सर्विस कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम (JMSCCE) 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत गार्डेन सुपरिंटेंडेंट, वेटनरी ऑफिसर, सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर, सैनिटरी सुपरवाइजर, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, लीगल असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्ती होगी। आयोग ने इन पदों पर 921 वैकेंसी को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआती तारीख : 30 मई 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 26 जून 2022

वैकेंसी डिटेल्स

पद का नाम

पदों की संख्या

गार्डेन सुपरिंटेंडेंट

12

वेटरनरी ऑफिसर

10

सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर

24

सैनिटरी सुपरवाइजर

645

रेवेन्यू इंस्पेक्टर

184

लीगल असिस्टेंट

46

योग्यता

गार्डेन सुपरिंटेंडेंट, वेटनरी ऑफिसर, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, लीगल असिस्टेंट: संबंधित विषय में ग्रेजुएशन।

सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर: वाटर सैनिटेशन एवं हाईजिन में पीजी डिप्लोमा या एनवायरमेंटल हेल्थ एवं हाईजिन में पीजी डिप्लोमा या इसके समकक्ष।

सैनिटरी सुपरवाइजर: सैनिटरी इंस्पेक्टर में पीजी डिप्लोमा या इसके समकक्ष।

आयु सीमा

न्यूतनम आयु : 21 साल

अधिकतम आयु

अनारक्षित- 35 साल

ओबीसी- 37 साल

महिला- 38 साल

एससी, एसटी महिला एवं पुरुष- 40 साल

सैलरी

गार्डेन सुपरिंटेंडेंट- 35, 400 -1,12,400 (पे मैट्रिक्स लेवल 6)

वेटरनरी ऑफिसर- 19,900 – 63,200 (पे मैट्रिक्स लेवल 2)

सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर- 25,500 – 81,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 4)

सैनिटरी सुपरवाइजर- 21,700 – 69,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 3)

रेवेन्यू इंस्पेक्टर- 25,500 – 81,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 4)

लीगल असिस्टेंट- 29,200 – 92,300 (पे मैट्रिक्स लेवल 5)



ऑफिशियल नोटिफिकेशन