13 June, 2022

BSF ने ग्रुप B और C में 281 पदों पर वैकेंसी (सरकारी विभागों में है वैकेंसी); जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई

BSF ने ग्रुप B और C में 281 पदों पर वैकेंसी निकली है। एसआई (मास्टर), एसआई (इंजन चालक), एसआई (कार्यशाला), एचसी (मास्टर), एचसी (इंजन) के 281 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 10वीं पास कैंडिडेट 15 जून तक BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट का सिलेक्शन रिटन, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी
भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले कैंडिडेट को हर महीने 35 हजार से 1 लाख 24 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

फीस
भर्ती परीक्षा में ग्रुप B पोस्ट के लिए शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 200 रुपए फीस देनी होगी। वहीं ग्रुप C पोस्ट के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 100 फीस जमा करनी पड़ेगी। जबकि महिला, एससी, एसटी, ईएसएम, बीएसएफ कर्मचारी फ्री में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19110_25_2223b.pdf?ref=inbound_article?ref=inbound_article?ref=inbound_article