18 November, 2022

12वीं पास के लिए सिपाही बनने का मौका:यूपी-बिहार समेत 16 राज्यों में IOCL की भर्तियां, आर्मी में टेक्निकल गार्ड बने; सैलरी 56000

हर दिन की तरह आज भी हम आपके लिए 5 नौकरियों की जानकारी लेकर आए हैं। आज की जिन पांच नौकरियों के बारे में जानेंगे, उसमें 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए DSSSB यानी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की नौकरी है। ग्रेजुएट हैं तो नेशनल हाउसिंग बैंक में 27 पदों अप्लाई करने के लिए आज आखिरी मौका है।

इसके साथ ही, 12वीं पास के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 465 पदों पर भर्तियां हैं। फॉर्म फीस भी शून्य है। 33 साल तक के 12वीं पास कैंडिडेट के लिए MP ESB में आबकारी सिपाही पदों पर नौकरियां निकली हैं। सैलरी 62 हजार रुपए है।











Delhi Police Vacancy 2025: Delhi Police Housing Corporation Limited (DPHCL) issue the Delhi Police Vacancy 2025 Offline Application form for Account Officer and other posts.

Delhi Police Housing Corporation Limited (DPHCL) issue the Delhi Police Vacancy 2025 Offline Application form for Account Officer and other ...