30 November, 2022

ओएसएससी ने 7540 टीजीटी, पीईटी सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 9 जनवरी तक करें आवेदन

 

ओडिशा में 7.5 हजार से अधिक सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में टीचर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) द्वारा जारी विज्ञापन (सं.146/2022-6785) के अनुसार आर्ट्स, पीसीएम और सीबीजेड के लिए टीजीटी, हिंदी, संस्कृत, तेलुगू और उर्दू के लिए टीचर और फिजिकल एजुकेशन टीचर (पीईटी) के 7540 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर नियमित आधार पर भर्ती होगी।

खास तारीखें

  • आवेदन की शुरुआती तारीख : 11 दिसंबर 2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 9 जनवरी 2023

वैकेंसी डिटेल्स

  • टीजीटी आर्ट्स : 1970
  • टीजीटी पीसीएम : 1419
  • टीजीटी सीबीजेड : 1205
  • हिंदी : 1352
  • संस्कृत : 723
  • पीईटी : 841
  • तेलुगु : 06
  • उर्दू : 24

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • टीजीटी पदों के लिए ग्रेजुएशन डिग्री और बीएड किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को टीईटी परीक्षा पास होना चाहिए।
  • लैंग्वेज सब्जेक्ट के शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में ग्रेजुएशन के साथ बीएड किया होना चाहिए।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र तय कट-ऑफ डेट 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार ओएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करें। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स के माध्यम से लॉग-इन करके सम्बन्धित पद के लिए अपनी अप्लीकेशन सबमिट करें।

भर्ती नोटिफिकेशन लिंक