30 November, 2022

THDC इंडिया लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस के 100 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 10 दिसंबर तक करें अप्लाई

सार्वजनिक क्षेत्र की मिनीरत्न शेड्यूल ए कंपनी THDC इंडिया लिमिटेड ने 100 ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत यह ट्रेड अप्रेंटिसिशिप ट्रेनिंग एक साल के लिए होगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन सिर्फ मेरिट के बेसिस पर होगा। यह मेरिट आईटीआई में मिले मार्क्स के आधार पर बनेगी।

वैकेंसी डिटेल्स

  • कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 30 पद
  • स्टेनोग्राफर/सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- 30 पद
  • ड्रॉफ्ट्समैन (सिविल)-15 पद
  • फिटर-5 पद
  • इलेक्ट्रिशियन-15 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक-5 पद

योग्यता

उम्मीदवारों को 10वीं के साथ आईटीआई पास किया होना चाहिए। आईटीआई 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 में पास होना जरूरी है।

आयु सीमा

18 से 30 वर्ष

ऐसे करें आवेदनऑफिशियल वेबसाइट www.thdc.co.in पर विजिट करें।

  • “Careers” पर Click करें और फिर “Job Opportunities” >> “New Openings” पर Click करें।
  • विज्ञापन लिंक का चयन करें और Notification को ध्यान से पढ़ें।
  • नौकरी के डिटेल्स के सामने लिखा गया “Apply Link” खोलें।
  • फील्ड में डिटेल्स भरें।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें और भुगतान करें।
  • भरे हुए अप्लीकेशन को जमा करें।

इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑफलाइन (डाक द्वारा) मोड के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने का पता है : सीनियर मैनेजर (एचआर), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथी भवन, प्रगतिपुरम, बायपास रोड़, ऋषिकेश - 249201

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑफिशियल वेबसाइट

Delhi Police Vacancy 2025: Delhi Police Housing Corporation Limited (DPHCL) issue the Delhi Police Vacancy 2025 Offline Application form for Account Officer and other posts.

Delhi Police Housing Corporation Limited (DPHCL) issue the Delhi Police Vacancy 2025 Offline Application form for Account Officer and other ...