06 December, 2022

केंद्रीय विद्यालय में निकली बंपर वैकेंसी:12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर सकेंगे अप्लाई, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय विद्यालय संगठन में राजस्थान समेत देशभर के लिए टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए 13 हजार 404 वैकेंसी निकाली हैं। जिसके तहत ट्रैंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के साथ प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल, सेक्शन ऑफिसर और फाइनेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए 40 साल तक की उम्र के उमीदवार केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ऑफिशियल वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जाकर 26 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

वैकेंसी डिटेल्स

  • असिस्टेंट कमिशनर 52
  • प्रिंसिपल 239
  • वाइस प्रिंसिपल 203
  • स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) 1409
  • प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 3176
  • प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) 6414
  • पीआरटी (संगीत) 303
  • लाइब्रेरियन 355
  • वित्त अधिकारी 6
  • असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल) 2
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) 156
  • सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी) 322
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी) 702
  • हिन्दी ट्रांसलेटर 11
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड- II 54

जानें कितनी मिलेगी सैलरी

  • प्राइमरी टीचर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
  • पीजीटी: 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक (पे लेवल-8)
  • टीजीटी: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
  • असिस्टेंट कमीश्नर: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक (लेवल-12)
  • प्रिंसिपल: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक (लेवल-12)
  • वाइस प्रिंसिपल: 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक (लेवल-10)
  • लाइब्रेरियन: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
  • फाइनेंस ऑफिसर: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
  • असिस्टेंट इंजीनियर: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
  • हिंदी ट्रांसलेटर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
  • सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक (पे लेवल-4)
  • जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक (पे लेवल-2)
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक (पे लेवल-4)

आयु सीमा

पीजीटी पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। वहीं टीजीटी/ लाइब्रेरियन पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 और पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी।

योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में किस भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास से लेकर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

केवी प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और नॉन टीचिंग पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। यहां सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

अप्लीकेशन फीस

सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस : 1000 रुपये

एससी, एसटी और दिव्यांग : कोई शुल्क नहीं

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाएं।
  • केवीएस टीचिंग एंड नॉन-टीचिंग 2022 वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। इसके तहत फोटोग्राफ, सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन


1

Click here to apply for the post of Assistant Commissioner, Principal & Vice Principal (2022) in KVS

Details

05/12/2022

2

Click here to apply for the post of Post Graduate Teacher (2022) in KVS

Details

05/12/2022

3

Click here to apply for the post of Trained Graduate Teacher and Primary Teacher (2022) in KVS

Details

05/12/2022

4

Click here to apply for the post of Librarian and Other Non Teaching Posts (2022) in KVS

Details

05/12/2022

5

Annexure I-V for Advt. No. 15 & 16.

Download (91.02 KB) Description: PDF

05/12/2022

6

Detailed Advertisement No. 15/2022 - Direct Recruitment of Officers, Teaching (except PRT) and Non-Teaching Staff in Kendriya Vidyalaya Sangathan

Download (317.05 KB) Description: PDF

02/12/2022

7

Detailed Advertisement No. 16/2022 - Direct Recruitment of Primary Teacher in Kendriya Vidyalaya Sangathan.

Download (158.4 KB) Description: PDF

02/12/2022

8

Scheme & Syllabus of Officers, Teaching and Non-Teaching Staff through Direct Recruitment in Kendriya Vidyalaya Sangathan

Download (2.27 MB) Description: pdf

02/12/2022