28 December, 2022

एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती में पदों की संख्या बढ़ी:अब 462 पदों पर होगी भर्ती, कैंडिडेट्स 29 दिसंबर तक करें अप्लाई

एमपी में एक्साइज कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली वैकेंसी को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिशन बोर्ड की ओर से एक्साइज कॉन्स्टेबल के पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। इस वैकेंसी के माध्यम से पहले 200 पदों पर भर्तियां होनी थी जिसे अब इसे बढ़ाकर 462 कर दिया गया है। इतना ही नहीं पहले आवेदन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2022 थी जिसे बढ़ाकर अब 29 दिसंबर कर दिया गया है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवार किसी भी विषय में 12वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा

18 से 33 साल के बीच। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

सिलेक्शन प्रोसेस के तहत कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 20 फरवरी 2023 को होगी। लिखित परीक्षा में 100 नंबर का पेपर आएगा। इसमें एमसीक्यू टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम में सिलेक्ट होने के लिए अनारक्षित वर्ग को कम से कम 60 प्रतिशत अंक, एससी/एसटी और ओबीसी को कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे।

ऐसे करें आवेदन

·        ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।

·        यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – Online Form -Van Rakshak & Kshetra Rakshak (Karyapalik) (Van Vibhag), Jail Prahari (Karyapalik)(Jail Vibhag) Direct Recruitment Test- 2023 Start From 20/01/2023.

·        यहां एक नया पेज खुलेगा।

·        अगले पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

·        एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।

·        अंत में फीस भरें और एप्लीकेशन सबमिट करते हुए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

·        अब फॉर्म डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।

ऑनलाइन आवेदन

  

RPF Recruitment 2024 Apply Online (4660 Posts) Constable, Sub Inspector Notification

Constable SI Recruitment 2024 Apply Online from 15th April 2024. The Railway Protection Force (RPF) has released a notification for the recr...