21 December, 2022

UPSC NDA, CDS 2023:एनडीए एनए और सीडीएस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 जनवरी तक करें अप्लाई

संघ लोक सेवा आयोग ने आज यानि 21 दिसंबर, 2022 को यूपीएससी एनडीए एनए और सीडीएस परीक्षा के लिए से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर रिलीज किया जा रहा है और ऑनलाइन एप्लीकेशन 10 जनवरी, 2023 तक स्वीकार की जाएंगी।

अप्रैल में होगी एग्जाम

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, एनडीए, एनए और सीडीएस यानी कि कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (Combined Defence Services Examination) परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा। यह परीक्षा अप्रैल के महीने में 16 तारीख, 2023 को होगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

आईएमए के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होना चाहिए। वहीं नेवल एकेडमी के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री जरूरी है।

ऑफिशियल वेबसाइट

ऑफिशियल नोटिफिकेशन