29 April, 2022

10वीं पास युवाओं के लिए आर्मी में निकली भर्ती:रिटन टेस्ट के साथ फिजिकल के आधार पर होगा सिलेक्शन, 19,900 रुपए मिलेगी सैलरी - Last Date 30.04.2022

इंडियन आर्मी में नौकरी कर देश सेवा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन आर्मी ने बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) सेंटर में ग्रुप सी के 36 और ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (GRC) में लेवल -1 और लेवल-2 के 14 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), स्टोर कीपर 2, कुक, एमटीएस, वाॅचमैन, लस्कर, वाशरमैन, टेलर, बार्बर, रेंज चौकीदार और सफाईकर्मी के पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

जानें कैसे करें आवेदन
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवार को फॉर्म भरकर अपने डॉक्यूमेंट को अटैच करते हुए द कमांडेंट, बंगाल इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) सेंटर रूड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड के लिए 30 अप्रैल तक भेजना होगा।

वहीं, जबलपुर के लिए भी ऐसे ही सेना की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके भरना है। इसके बाद उसे डॉक्यूमेंट के साथ इस पते पर भेजना है। द कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (GRC), जबलपुर, मध्य प्रदेश, पिन-482001। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 30 है।

योग्यता
इंडियन आर्मी में लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही उसके पास कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट‌ और इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। जबकि दूसरे सभी पदों के लिए कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 18,000 रुपए से लेकर 19,900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्शन
50 पदों पर निकली भर्ती के लिए उम्मीदवारों का रिटन टेस्ट के साथ ही फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर सिलेक्शन होगा। इससे पहले एप्लिकेशन के बेसिस पर उम्मीदवारों को फाइनल किया जाएगा।
आयु
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल तक होनी चाहिए।

Jobs @ CHANDIGARH STATE AIDS CONTROL SOCIETY, UT, CHANDIGARH

CHANDIGARH STATE AIDS CONTROL SOCIETY, UT, CHANDIGARH

Applications are invited for the post of Procurement Assiistant on yearly contract basis, further renewable on the basis of satisfactory performance.

Salary:- 17,000/-

Jobs @ Society for Promotion of IT in Chandigarh (SPIC)

Society for Promotion of IT in Chandigarh (SPIC) announced jobs for the following post:-
Last date 13.05.2022

Wanted Female Principal on regular basis @ Jhhajar in Maharaja Aggrasen College for Women

Female Principal Job @ Jhhajar in Maharaja Aggrasen College for Women

Last date 30.05.2022

Dearness relief for pensioners hiked to 34% by Haryana Government

The Haryana Government has enhanced the dearness relief for pensioners and family pensioner drawing pension as per the Seventh Pay Commission from 31% of the basic pension to 34% with effect from January 1, 2022.

Teaching and Non-teaching Jobs @ DVM College of Education, Gurugram

Teaching and Non-teaching Jobs @ DVM College of Education, Gurugram

Last date is 20.05.2022

Jobs @ HARYANA PUBLIC SERVICE COMMISSION, Panchkula

Jobs @ HARYANA PUBLIC SERVICE COMMISSION, Panchkula

The Commission invites online applications from eligible candidates for the post of Assistant Engineer (Agri.) (Class-II) in Haryana
Seeds Development Corporation Limited.


(a) Opening date for submission of online applications: 30.04.2022

(b) Closing date for the submission of online applications: 21.05.2022 up to 11:55 a.m.

(c) Closing date for deposit of Fee: 21.05.2022 up to 11:55 p.m

RPF Recruitment 2024 Apply Online (4660 Posts) Constable, Sub Inspector Notification

Constable SI Recruitment 2024 Apply Online from 15th April 2024. The Railway Protection Force (RPF) has released a notification for the recr...