19 May, 2022

Jobs @ Hazrat Haleema Hospital, Malerkotla through walk-in-interview on 25.05.2022 at 11:00AM

Hazrat Haleema Hospital, Malerkotla invited various jobs through 

walk-in-interview on 25.05.2022 at 11:00AM 



CORRIGENDUM - at Govt. Industrial Training Institute for Women, Sector 11, Chandigarh

Due to Administrative reasons, the Public Appointment Notice published under the signature of Director, Technical Education, UT, Chandigarh, in the columns of this newspaper on 16.01.2022 for filling up the six vacant posts of Instructor on contract basis at Govt. Industrial Training Institute for Women, Sector 11, Chandigarh is hereby withdrawn with the permission of Director, Technical Education, UT, Chandigarh, with immediate effect.




18 May, 2022

Teaching Jobs @ SGPC (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee) on Adhoc basis

Teaching Jobs @ SGPC

(Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee)

on Adhoc basis

Apply online via www.desgpc.org

Notification: Click here



Chain of renowned schools hiring for Punjab, Haryana and NCR

Chain of renowned schools
hiring for Punjab, Haryana and NCR
Principals and PGT (all subjects) 
urgent hiring Coordinator for Bathinda salary (40k)
PGT English Khanna location (20k to 25k) 
PGT Biology Moga (25k to 30k) 
PGT Geography Fatehabad (30k) 
IELTS Trainer Fatehabad (25k) 
Call: 79869-80491, 88870-00057

Teaching & Non-Teaching jobs @ GVM Girls College, Sonipat

Teaching & Non-Teaching jobs @ GVM Girls College, Sonipat



17 May, 2022

सरकारी नौकरी:राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के 24 पदों पर निकाली भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के 24 पदों पर निकाली भर्ती

उम्मीदवार 19 जून तक करें आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने हाल ही में ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के 24 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए 20 मई से आवेदन किए जा सकते हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

पदों की संख्या : 24

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआती तारीख: 20 मई 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 19 जून 2022

आवेदन फीस भुगतान की आखिरी तारीख: 19 जून 2022

योग्यता

उम्मीदवारों ने बायोलॉजी /मैथेमेटिक्स और ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट में डिप्लोमा के साथ कक्षा 12 वीं की परीक्षा पास की हो।

राजस्थान कल्चर के बारे में जानकारी हो।

आवेदन फीस

जनरल, अन्य राज्य के लिए : 350 रुपये

ओबीसी, बीसी उम्मीदवारों के लिए: 250 रुपये

एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए: 150 रुपये

परीक्षा फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, राजस्थान ई मित्र पोर्टल फीस मोड के माध्यम से कर सकते हैं।

आयु सीमा

उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1 : ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें।

स्टेप 2 : ओरिजनल डिटेल्स भरें और अपना फोटो, साइन, आईडी प्रूफ और अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

स्टेप 3 : फॉर्म को पूरा करने के लिए आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 4 : आगे की प्रक्रिया के लिए सबमिट फाइनल फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें।


ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन

 

सरकारी नौकरी:यूपी पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सहायक सहित 2783 पदों पर निकली भर्ती

यूपी पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सहायक सहित 2783 पदों पर निकली भर्ती

कैंडिडेट्स 3 जून तक करें अप्लाई

यूपी पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सहायक / अकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विभाग द्वारा 9 मई 2022 को जारी विज्ञापन (सं.2255/2018-6/203/2021022) के अनुसार, 2783 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाना हैं। ऐसे में योग्य उम्मीदवार तय पैटर्न के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

पदों की संख्या : 2783

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जहां के लिए आवेदन करना है।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 18 से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदावरों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

10-17 जून के बीच जारी होगी मेरिट लिस्ट

यूपी पंचायती राज विभाग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवारों से प्राप्त आवेदनों की ग्राम पंचायत प्रशासनिक समिति द्वारा तैयार करके जिला स्तरीय समिति के पास 10 से 17 जून 2022 के बीच उपलब्ध कराना होगा। इसके बाद सिलेक्ट किए हुए उम्मीदवारों को ग्राम पंचायत द्वारा 26 से 28 जून 2022 तक नियुक्ति पत्र अलॉट किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट, panchayatiraj.up.nic.in पर दिए गए लिंक से या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती के लिए पूरे डिटेल्स और अप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। उम्मीदवार इस फॉर्म को भरकर अपने डॉक्यूमेंट्स से अटैच करते हुए ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में 18 मई से 3 जून 2022 के बीच जमा कर सकते हैं।



 

RPF Recruitment 2024 Apply Online (4660 Posts) Constable, Sub Inspector Notification

Constable SI Recruitment 2024 Apply Online from 15th April 2024. The Railway Protection Force (RPF) has released a notification for the recr...