13 June, 2022

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने JEN (कनिष्ठ अभियंता) के 189 पदों पर भर्ती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने JEN (कनिष्ठ अभियंता) के 189 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें नॉन टीएसपी (सामान्य) के लिए 144 और टीएसपी के लिए 45 पद शामिल हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो गई और 6 जुलाई तक चलेगी। कृषि विभाग में होने वाली इस भर्ती की परीक्षा 10 सितंबर में आयोजित कराई जाएगी, जिसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स का इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।

योग्यता
189 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होने के साथ ही उन्हें हिंदी टाइपिंग आना जरूरी है। इसके साथ ही उन्हें राजस्थान की भौगोलिक जानकारी भी होनी चाहिए।

आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।

आयु सीमा में छूट के नियम

  • राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष - 5 साल
  • सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 साल
  • राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 साल

आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपए है। जबकि एससी/एसटी श्रेणी के लिए कैंडिडेट्स को सिर्फ 250 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।

सैलरी

भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने पे मैट्रिक्स-10 के अनुसार 44 हजार रुपए से लेकर 69 हजार 200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

https://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/JEN_Agri_2022_Recruit_Adv_543_03062022.pdf?ref=inbound_article?ref=inbound_article

BSF ने ग्रुप B और C में 281 पदों पर वैकेंसी (सरकारी विभागों में है वैकेंसी); जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई

BSF ने ग्रुप B और C में 281 पदों पर वैकेंसी निकली है। एसआई (मास्टर), एसआई (इंजन चालक), एसआई (कार्यशाला), एचसी (मास्टर), एचसी (इंजन) के 281 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 10वीं पास कैंडिडेट 15 जून तक BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट का सिलेक्शन रिटन, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी
भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले कैंडिडेट को हर महीने 35 हजार से 1 लाख 24 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

फीस
भर्ती परीक्षा में ग्रुप B पोस्ट के लिए शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 200 रुपए फीस देनी होगी। वहीं ग्रुप C पोस्ट के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 100 फीस जमा करनी पड़ेगी। जबकि महिला, एससी, एसटी, ईएसएम, बीएसएफ कर्मचारी फ्री में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19110_25_2223b.pdf?ref=inbound_article?ref=inbound_article?ref=inbound_article


797 वैकेंसी, 10वीं, 12वीं के लिए आज आखिरी मौका:सरकारी जॉब पाने के लिए SSC की वेबसाइट पर रात 11 बजे तक ही कर सकेंगे अप्लाई

सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में विभिन्न विभागों में नॉन-गजेटेड पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके जरिए 797 पोस्ट पर भर्तियां की जा रही हैं।

बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की शुरुआत 23 मई को हुई थी जिसकी आखिरी तारीख आज यानी 13 जून रात 11 बजे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसकी परीक्षा अगस्त में होने की संभावना है। उम्मीदवार 29 जून तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं।

योग्यता और आयु सीमा

विभिन्न पोस्ट्स के लिए 10वीं, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इन पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा की बात करें तो यह 18 से 42 वर्ष है। हालांकि इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट शामिल है।

एप्लिकेशन फीस

इसके लिए आवेदन शुल्क ₹100 है। वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwD), और पूर्व सैनिकों (ESM) को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

महत्वपूर्ण तारीख

12 June, 2022

Jobs @ ICAR-Central Institute of Post-Harvest Engineering & Technology, Ludhiana

Jobs @ ICAR-Central Institute of Post-Harvest Engineering & Technology, Ludhiana

INVITING APPLICATIONS FOR THE 130 POSITIONS OF YOUNG PROFESSIONALS, ON CONTRACTUAL BASIS, UNDER NATIONAL CAREER SERVICE PROJECT OF MINISTRY OF LABOUR AND EMPLOYMENT

INVITING APPLICATIONS FOR THE 130 POSITIONS OF YOUNG PROFESSIONALS, ON CONTRACTUAL BASIS, UNDER NATIONAL CAREER SERVICE PROJECT OF MINISTRY OF LABOUR AND EMPLOYMENT...

Applications are invited through online mode from Male and Female Indian Citizens for appointment of the combatised (non-gazetted) posts in Group ‘B’ & ‘C’ for SMT (Workshop) in the Border Security Force, Ministry of Home Affairs, Government of India.

Applications are invited through online mode from Male and Female Indian Citizens for appointment of the combatised (non-gazetted) posts in Group ‘B’ & ‘C’ for SMT (Workshop) in the Border Security Force, Ministry of Home Affairs, Government of India

Free Course for High School and Above Candidates @ Patiala Locomotive Works, Patiala

Free Course for High School and Above Candidates @ Patiala Locomotive Works, Patiala

RPF Recruitment 2024 Apply Online (4660 Posts) Constable, Sub Inspector Notification

Constable SI Recruitment 2024 Apply Online from 15th April 2024. The Railway Protection Force (RPF) has released a notification for the recr...