09 August, 2022
Punjab Police 560 SUB INSPECTOR Latest Update
04 August, 2022
Punjab Public Service Commission invites Online Applications for various Scientific Officer & Scientific Assistant
Punjab Public Service Commission invites Online Application Forms from eligible candidates for recruitment to 09 Posts of Scientific Officer (Ballastic, Documents, Photography, Teaching, D.N.A, Audio/Voice, Cyber Forensic and Polygraph) (Group-B) and 11 Posts of Scientific Assistant (Ballastic, Biology, Serology, Photography, D.N.A, Audio/Voice, Cyber Forensic and Polygraph) (Group-B) in the Department of Home Affairs & Justice, Government of Punjab. For detailed information please visit Commission's website http://ppsc.gov.in
20 July, 2022
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने 1166 पद - 31 जुलाई तक ऑफिशियल वेबसाइट powergrid.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं
सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने 1166 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत पीजीसीआईएल अपनी लखनऊ, पटना, गुड़गांव, फरीदाबाद, जम्मू, कोलकाता, शिलांग, भुवनेश्वर, नागपुर, वडोदरा, हैदराबाद एवं बेंगलुरु यूनिट में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती कर रहा है। जिसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार 31 जुलाई तक ऑफिशियल वेबसाइट powergrid.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
12 से 15 हजार रुपए होगी सैलरी
ग्रैजुएट अप्रेंटिस के लिए 15000 रुपए, एग्जीक्यूटिव के लिए 15000 रुपए एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 12000 प्रति माह सैलरी निर्धारित है।
चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट का सिलेक्शन एजुकेशन सर्टिफिकेट में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हेड कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के 1411 पद - 29 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हेड कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के 1411 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 30 साल की उम्र तक के 12वीं पास उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर 29 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर होगा।
योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने
के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना
अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास भारी मोटर वाहन का वैध लाइसेंस होना
चाहिए।
आयु सीमा
कांस्टेबल के पदों पर जनरल
कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 30 साल होनी चाहिए। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के
अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5
साल की छूट दी गई है। जबकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी। जबकि स्पोर्ट्स कोटा के तहत सभी कैटेगरी के
उम्मीदवारों को 5 साल की छूट देने का प्रावधान किया गया है।
रिटन टेस्ट से होगा सिलेक्शन
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार
को सिलेक्शन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) पास करनी होगी। यह परीक्षा 100
नंबर की होगी। इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। इसमें जनरल
नॉलेज के 20 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस
यानी रीजनिंग के 20 सवाल, अंकगणित के 10
सवाल और सड़क नियमों, गाड़ी की मेंटेनेंस का
ज्ञान, वाहन प्रदूषण के बारे में ज्ञान से जुड़े 50 सवाल पूछे जाएंगे। ये सवाल 10वीं कक्षा के स्तर के
पूछे जाएंगे। इसको पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट होगा। इन सबको क्लियर कर लेने के
बाद डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन और फिर मेरिट के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट
होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21 हजार 700 से लेकर 69 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
फीस
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने
के लिए सामान्य/ ओबीसी के उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस देनी होगी। जबकि अनुसूचित
जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / भूतपूर्व सैनिक से फीस नहीं ली जाएगी।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन अप्लाई करने
के लिए क्लिक करें
फ्रेशर्स के लिए जॉब का बड़ा मौका, 200+ वैकेंसी:14 साल की उम्र पार कर चुके युवा कर सकेंगे अप्लाई, योग्यता केवल 10वीं पास
फ्रेशर्स के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री की कंपनी GRSE Limited में काम करने का सुनहरा अवसर आया है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने अप्रैंटिस के 249 पदों को भरने के लिए शनिवार यानी 16 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों में ट्रेड अप्रैंटिस, ग्रेजुएट और तकनीशियन अप्रैंटिस के पद शामिल हैं। योग्य कैंडिडेट
ऑफिशियल वेबसाइट https://grse.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त है।
वैकेंसी डिटेल्स
·
ट्रेड अप्रैंटिस (फ्रेशर) 40 पद
·
ट्रेड अप्रैंटिस (एक्स-ITI) 163 पद
·
ग्रेजुएट अप्रैंटिस 16 पद
·
तकनीशियन अप्रैंटिस 30 पद
·
कुल 249 पद
जरूरी योग्यताएं
·
ट्रेड अप्रैंटिस (फ्रेशर) के लिए कैंडिडेट को मान्यता
प्राप्त केंद्रीय/राज्य बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
·
ट्रेड अप्रैंटिस (एक्स-ITI) के लिए
कैंडिडेट को अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा (AITT) पास होना चाहिए।
·
ग्रेजुएट अप्रैंटिस के लिए उम्मीदवार के पास
इंजीनियरिंग में डिग्री होना चाहिए।
·
तकनीशियन अप्रैंटिस के लिए कैंडिडेट के पास निर्धारित
फील्ड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु-सीमा
करीब ढाई सौ पदों के लिए
कैंडिडेट की आयु कम से कम 14 वर्ष और अधिक से अधिक 20 वर्ष होनी
चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 सितंबर, 2022 के अनुसार की जाएगी।
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए Click Here
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
ये होगी शुरुआती सैलरी
·
ट्रेड अप्रैंटिस (एक्स-ITI) : 7,000- 7,700 रुपए
·
ट्रेड अप्रैंटिस (फ्रैशर) : 6,000 – 6,600 रुपए
·
ग्रेजुएट अप्रैंटिस : 15,000 रुपए
·
तकनीशियन अप्रैंटिस : 9,000-10,000 रुपए
10वीं पास स्पोर्ट्स अथॉरिटी में पाएं सरकारी नौकरी - खिलाड़ियों की थेरेपी करने का रहेगा काम, 35 हजार रुपए होगी सैलरी
10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण ने नौकरी का मौका दिया है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी साई (SAI) ने मसाज थेरेपिस्ट के 104 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर ऑफिशियल वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर जाकर 5 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
बता दें कि इन
पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले
अभ्यर्थी की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर
आवेदकों का चयन आवेदकों की संख्या की संख्या से 5 गुना से अधिक होने की स्थिति में
आवेदकों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम रूप से सिलेक्शन होने के बाद
कैंडिडेट को हर महीने 35 हजार रुपए सैलरी के तौर पर मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन
·
सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर जाएं।
·
होम पेज पर दिए गए Latest Updates सेक्शन में जाएं।
·
यहां Jobs पर क्लिक करें।
· अब SAI INVITES APPLICATION FOR THE POST OF MASSAGE THERAPIST ON CONTRACT BASIS
AT SAI NcoEs के लिंक पर क्लिक करें।
·
नोटिफिकेशन आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
·
अब ऑफिशियल मेल आईडी पर recruitment.massagetherapist@gmail.com
आवेदन को भेज दें।
और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर
देखें।
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए Click Here
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
RPF Recruitment 2024 Apply Online (4660 Posts) Constable, Sub Inspector Notification
Constable SI Recruitment 2024 Apply Online from 15th April 2024. The Railway Protection Force (RPF) has released a notification for the recr...
-
PSSSB Jobs... Labour Inspector (24), Technician Gr.I (2) , Technical Officer (01) & Technician Gr.I (2)... Online Form 2024 https://sssb...
-
Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) Teaching and Non-Teaching Recruitment 2022 Advt No. : 16/2022 Short Details of Notification Starting Date...
-
Central Council For Research in Yoga & Naturopathy CCRYN Various Posts Recruitment 2024 Advt No. : 4-6/2023-24/CCRYN/Estt./Rec.II/ ...