इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) में ऑफिसर्स के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत SSC 60th पुरुष और SSC 31st वुमेन के 189 टेक्निकल पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 175 पदों पर पुरुष और 14 पदों पर महिला कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 20 से 27 साल तक कि उम्र के कैंडिडेट्स SSC की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 24 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ।
वैकेंसी डिटेल्स
सिविल इंजीनियरिंग (कंस्ट्रक्शन) - 49 पद
कम्प्यूटर साइंस - 42 पद
इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स विंग - 17 पद
इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग - 26 पद
मैकेनिकल व ऑटोमोबाइल - 32 पद
रीमोट सेंसिंग/प्लास्टिक टेक - 9 पद
योग्यता
जिन भी कैंडिडेट्स ने इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में डिग्री कोर्स किया है। या फिर फाइनल ईयर में पढ़ रहे हैं। वे सभी 189 पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर केंडिडेट को हर महीने पे-लेवल-10 के तहत 56,100 रुपए से लेकर 1 लाख 77,500 रुपए सैलरी दी जाएगी वहीं कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 56,100 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा।
आयु सीमा
189 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने लिए लिए केंडिडेट की उम्र 1 अप्रैल 2023 तक 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
सेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ‘Officer Entry Appln/Login’ लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद ‘Apply Online’ के लिंक पर क्लिक करें।
यहां ‘Officers Selection – ‘Eligibility’ पेज खुलेगा। जिसमें सभी सूचनाएं सावधानी से भरें।
आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर व फॉर्म प्रिंट आउट करके भी रख सकते हैं।