18 November, 2022

हरियाणा में सीनियर मेडिकल ऑफिसर की भर्ती:10 पोस्टें भरी जाएंगी, 7 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) 2022 ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार पात्रता मानदंड की जांच करने के बाद एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 7 दिसंबर लास्ट डेट तय की गई है।

10 पदों के लिए की जानी है भर्ती
हरियाणा में यह भर्ती ESI स्वास्थ्य विभाग के 10 पदों के लिए की जानी है। HPSC की ओर से सलाह दी गई है कि यदि उम्मीदवार आवेदन के इच्छुक हैं तो वह लास्ट डेट का इंतजार न करें। अंतिम समय में आवेदन के दौरान उन्हें परेशानी आ सकती है। कई बार वेबसाइट क्रैश हो जाती है तो उम्मीदवारों को आवेदन में परेशानी हो सकती है।

ये रखी गई है पात्रता
सीनियर मेडिकल ऑफिसर्स के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 7 दिसंबर 2022 तक 32-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

उम्मीदवार के पास ये होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास MCI द्वारा मान्यता प्राप्त एमडी या एमएस की डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना अनिवार्य है। साथ ही भारतीय चिकित्सा परिषद या भारतीय संघ में किसी अन्य राज्य चिकित्सा परिषद के साथ चिकित्सा व्यवसायी के रूप में पंजीकरण होना जरूरी है। मैट्रिक या इसके समकक्ष तक हिंदी या संस्कृत विषय होना अनिवार्य है।

भर्ती के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

- आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।

- भर्ती पदों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल का पंजीकरण करें।

- आवेदन फॉम को ध्यान से भरें।

- फार्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट जरूर लें।

सरकारी नौकरी:केंद्रीय विद्यालयों में टीजीटी सहित 4014 पदों भर्ती के लिए बढ़ी आवेदन की तारीख, अब 19 नवंबर तक करें अप्लाई

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 4 हजार से अधिक टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यहां विभिन्न विषयों के लिए टीजीटी और पीजीटी के साथ-साथ प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल, सेक्शन ऑफिसर और फाइनेंस ऑफिसर के कुल 4014 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर से बढ़ाकर 12 नवंबर और फिर 16 नवंबर कर दी गई थी। फिलहाल ये तारीख 19 नवंबर तक बढ़ाई गई है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही पीआरटी के पद पर कम से कम 5 साल का अनुभव जरूरी है। वहीं पीजीटी शिक्षक के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट किया होना चाहिए। जबकि प्रिंसिपल के पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री और बी.एड के साथ 8 साल का अनुभव जरूरी है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा यह भर्ती सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है जो पहले से ही विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों या स्कूलों में कार्यरत हैं। केंद्रीय विद्यालयों में सीधी भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन के पात्र नहीं हैं।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए, न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। हालांकि एज रिलेक्सेशन के आधार पर यहां उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को केवीएस के सेंटर ऑफिस में एग्जाम देना होगा। रिटन एग्जाम क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा बल्कि परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Click here to filling up the online application form for various teaching and no-teaching post पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, रजिस्टर्ड नंबर व पासवर्ड आपके फोन पर एसएमएस के माध्यम से आ जाएगा।
  • अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें। मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • आगे की जरूरतों के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी निकाल कर रख लें।

KVS LDCE भर्ती 2022 आवेदन लिंक

KVS LDCE भर्ती 2022 नोटिफिकेशन लिंक



NITTTR Chandigarh Recruitment 2022 For 25 Stenographer and Various Posts

National Institute of Technical Teachers Training and Research Chandigarh (NITTTR Chandigarh) Technician, Stenographer and Various Posts Recruitment 2022

Advertisement for the post of Technician, Stenographer and Various Posts in the National Institute of Technical Teachers Training and Research Chandigarh (NITTTR Chandigarh). Candidates are advised to read the details, and eligibility criteria mentioned below for this vacancy. Candidates must check their eligibility i.e. educational qualification, age limit, experience and etc. The eligible candidates can submit their applications directly before 16th December 2022. Candidates can check the latest National Institute of Technical Teachers Training and Research Chandigarh (NITTTR Chandigarh) Recruitment 2022 Technician, Stenographer and Various Posts Vacancy 2022 details and apply online at www.nitttrchd.ac.in/ recruitment 2022 page.

The National Institute of Technical Teachers Training and Research Chandigarh (NITTTR Chandigarh) Recruitment Notification & Recruitment application form is available @ www.nitttrchd.ac.in/. National Institute of Technical Teachers Training and Research Chandigarh (NITTTR Chandigarh) selection will be done on the basis of tests/interviews and shortlisted candidates will be appointed to Chandigarh. More details of www.nitttrchd.ac.in/ recruitment, new vacancies, upcoming notices, syllabus, answer key, merit list, selection list, admit card, results, upcoming notifications and etc. will be uploaded on the official website.

Technician, Stenographer and Various Posts

Job Location: Sector-26, Chandigarh
Last Date: 16th December 2022
Number of Vacancy: 25 Posts

Educational Qualification:
Senior Producer: Bachelor in Direction or Production from a recognized university or FTII Pune with a minimum 10 years of experience in education television video programme production. OR Master's Degree in Electronics Media Technology from a recognized university with a minimum of 10 years of experience in education television programme production.

Estate Officer: BE/B.Tech in Civil Engineering with 05 years experience in the relevant field. OR AMIE with diploma in Civil Engineering with 8 years of experience in the relevant field.

Senior Library Information Assistant: MA/M.Sc/M.Com + B of Library Science.

Technician: Three years diploma in appropriate branch of engineering with minimum 55% marks and 3 years practical experience in an industry or research laboratory.

Stenographer Grade-II: 12th Class pass or equivalent from a recognized Board or University Skill Test Norms Dictation 10 minutes @ 80 w.p.m. Transcription: 65 minutes (English) 75 minutes (Hindi) on Manual Typewriter.

Junior Secretariat Assistant: Passed 10+2 or its equivalent examination and having minimum typing speed of 30 w.p.m.

Pay Scale:
INR19900-208700/- Per Month

Age Limit: Maximum 50 Years.

Selection Process: please refer to official notification.

17 November, 2022

Haryana Public Service Commission invites applications for 11 posts of District Information and Public Relations Officers.

Haryana Public Service Commission invites applications for 11 posts of District Information and Public Relations Officers.

12 November, 2022

*अंतिम तिथि नजदीक - जल्दी आवेदन करें* *AMD में निकली मेल, फीमेल हेतु जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर, सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती*न्यूनतम योग्यता :12 वीं पासअंतिम तिथि : 17/11/2022

*अंतिम तिथि नजदीक - जल्दी आवेदन करें*

AMD में निकली मेल, फीमेल हेतु जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर, सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती
न्यूनतम योग्यता :12 वीं पासअंतिम तिथि : 17/11/2022

Click here for Full Online Form
Click here for Full Advertisment

10 November, 2022

Society for Promotion of IT in Chandigarh (SPIC) invited application for the post of GeM Expert

Society for Promotion of IT in Chandigarh (SPIC) 

invited application for the post of 

GeM Expert



RPF Recruitment 2024 Apply Online (4660 Posts) Constable, Sub Inspector Notification

Constable SI Recruitment 2024 Apply Online from 15th April 2024. The Railway Protection Force (RPF) has released a notification for the recr...