30 November, 2022

ओएसएससी ने 7540 टीजीटी, पीईटी सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 9 जनवरी तक करें आवेदन

 

ओडिशा में 7.5 हजार से अधिक सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में टीचर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) द्वारा जारी विज्ञापन (सं.146/2022-6785) के अनुसार आर्ट्स, पीसीएम और सीबीजेड के लिए टीजीटी, हिंदी, संस्कृत, तेलुगू और उर्दू के लिए टीचर और फिजिकल एजुकेशन टीचर (पीईटी) के 7540 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर नियमित आधार पर भर्ती होगी।

खास तारीखें

  • आवेदन की शुरुआती तारीख : 11 दिसंबर 2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 9 जनवरी 2023

वैकेंसी डिटेल्स

  • टीजीटी आर्ट्स : 1970
  • टीजीटी पीसीएम : 1419
  • टीजीटी सीबीजेड : 1205
  • हिंदी : 1352
  • संस्कृत : 723
  • पीईटी : 841
  • तेलुगु : 06
  • उर्दू : 24

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • टीजीटी पदों के लिए ग्रेजुएशन डिग्री और बीएड किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को टीईटी परीक्षा पास होना चाहिए।
  • लैंग्वेज सब्जेक्ट के शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में ग्रेजुएशन के साथ बीएड किया होना चाहिए।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र तय कट-ऑफ डेट 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार ओएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करें। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स के माध्यम से लॉग-इन करके सम्बन्धित पद के लिए अपनी अप्लीकेशन सबमिट करें।

भर्ती नोटिफिकेशन लिंक

HPSC में पीजीटी टीचर्स के 4746 पदों पर आवेदन शुरू, कैंडिडेट्स 25 दिसंबर तक करें अप्लाई

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एचपीएससी ने ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 31/2022 और 32/2022 के अंतर्गत निकाली हैं। कैंडिडेट्स हरियाणवी पीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एचपीएससी के पीजीटी पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2022 है। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा फरवरी 2023 के दूसरे या तीसरे हफ्ते में आयोजित की जा सकती है।

वैकेंसी डिटेल्स

एचपीएससी ने मेवात कैडर में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 19 पद विभिन्न विषयों में और हरियाणा कैडर में पीजीटी के 8 पद विभिन्न विषयों के लिए निकाले हैं। इसी तरह पीजीटी की कुल 4746 वैकेंसी निकली है। इनमें से 613 पद मेवात कैडर के लिए और 3863 पद हरियाणा कैडर के लिए हैं।

आयु सीमा

18 से 42 साल के बीच। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारो को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। उनका 12 तक हिंदी या संस्कृत पढ़ा होना जरूरी है। साथ ही उनका हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट या स्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट पास होना जरूरी है।

सैलरी

47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये।

अप्लीकेशन फीस

जनरल कैटेगरी : 1000 रुपये

महिला, एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी : 250 रुपये

सिलेक्शन प्रोसेस

रिटन एग्जाम के माध्यम से सिलेक्शन होगा।

हरियाणा कैडर नोटिफिकेशन

मेवात कैडर नोटिफिकेशन

ऑफिशियल वेबसाइट

29 November, 2022

RECRUITMENT AGAINST SPORTS QUOTA FOR THE YEAR 2022-2023 - NORTH EASTERN RAILWAY, GORAKHPUR

Employment Notice No.: NER/RRC/SQ/2022-23 Dated: 26-11-2022
LAST DATE OF ONLINE APPLICATION: 25-12-2022

Online applications are invited from eligible candidates for recruitment in N.E. Railway against Sports Quota for the year 2022-23 under various sports disciplines for 16 posts in Level-2/3 (Grade Pay 1900/2000) and 05 posts in Level- 4/5 (Grade Pay 2400/2800).

For detailed information, please see Employment News / Rozgar Samachar of 26-11-2022 and North Eastern Railway’s website www.ner.indianrailways.gov.in.





Laboratory Technicians jobs @ NHM District Health & Family Welfare Society, Jind

Applications are invited from the desirous and eligible candidates to be engaged on purely contract basis under NHM District Health & Family Welfare Society, Jind for the FY 2022-23 initially up to 31.03.2023. Strictly on performance basis and subject to further administrative approval. The application form complete in all respects along with requisite signed documents should reach or be submitted in the office of NHM O/o Civil Surgeon Jind on or before 05.12.2022 at 03:00 P.M. positively.

Details regarding eligibility criteria, age, important instructions and application form are available on website www.nrhmharyana.gov.in. Candidates are instructed to visit website www.nrhmharyana.gov.in regularly for any updation/Corrigendum (if any).



Recruitment Notification - AIIMS Bathinda

Applications are invited from suitable candidates for:

1. Faculty Posts of Professor and Additional Professor on Direct Recruitment/Deputation/Contract Basis/Retired Faculty (On Contract Basis) in various departments of AIIMS, Bathinda for which last date to apply is 30 days from publishing in Employment News.

2. Medical Superintendent, Superintending Engineer, Executive Engineer (Electrical) and Executive Engineer (Civil), Assistant Controller of Examination and Librarian Grade-I on Deputation Basis for which last date to apply is 30 days from publishing in Employment News.

For further details, please visit website www.aiimsbathinda.edu.in.



Applications are invited from interested and eligible candidates for selection/empanelment of manpower for various posts, on contract basis, for deployment with client departments

Applications are invited from interested and eligible candidates for selection/empanelment of manpower for various posts, on contract basis, for deployment with client departments.

1. Advertisement English 




Walk-in-Interview on dated 05-12-2022 at 10.00 A.M. at VAISH TECHNICAL INSTITUTE ROHTAK

Walk-in-Interview on dated 05-12-2022 at 10.00 A.M. 
at VAISH TECHNICAL INSTITUTE ROHTAK

Walk-in-Interview on dated 05-12-2022 at 10.00 A.M. for Empanelment of Guest Instructor In Government Aided Courses on payment of honorarium of hourly basis for a specific period of one academic semester which can be extended semester to semester based on their satisfactory service & evaluation of performance with regard to results & as per load requirement. Please bring original documents and a set of attested copy of testimonials.

Post(s):

a) Guest Laboratory lnstructor:- Electronics-1
b) Guest Workshop Instructor:- Machine Shop-1

Qualifications & Selection Criteria: As per Technical Education Haryana Departmental Rules which are available on the Website : www.techeduhry.gov.in

Honorarium:- Hourly basis
Phone: 01262-248572


RPF Recruitment 2024 Apply Online (4660 Posts) Constable, Sub Inspector Notification

Constable SI Recruitment 2024 Apply Online from 15th April 2024. The Railway Protection Force (RPF) has released a notification for the recr...