16 December, 2022

PSSSB Veterinary Inspector Application Dates Revised. 

A total of 60 vacancies have been announced. Interested candidates can apply online between 16th December 2022 to 29th December 2022. As per the PSSSB Veterinary Inspector Eligibility Criteria candidates with a Diploma in Veterinary Science are eligible for this post. This is a great Punjab Government Job opportunity for the candidates.





Assistant, Clerk-cum-DEO, Steno-Typist (English) and Lab. Assistant jobs @ GURUGRAM UNIVERSITY, GURUGRAM

RECRUITMENT NOTICE
Advt. No. – ENT-10/2022

Online applications are invited from eligible candidates for regular non-teaching posts of 

Assistant, Clerk-cum-DEO, 
Steno-Typist (English) and 
Lab. Assistant. 

Link for online applications along with detailed instructions, eligibility qualifications, pay levels and modalities for selection will be available on the University website www.gurugramuniversity.ac.in w.e.f. December, 12, 2022.

Any addendum/corrigendum shall be posted only on the University website.



Required Staff at Saini (Co-Edu.) College, Rohtak

The following Teaching & Non-Teaching staff is Required under the Self Finance Scheme on Regular basis:-

Teaching Staff:
Principal-1,

Assistant Professor: 
Physics-2, 
Chemistry-2, 
Zoology-2, 
Botany-1, 
English-2, 
Hindi-2, 
Geography-1, 
Maths-2, 
Commerce-2, 
History-1, 
Physical Education-1 and 
BCA-2. 

Non-Teaching Staff: 
Librarian-1, 
Clerk-2, 
Technical Assistant-1, 
Laboratory Assistant-1, 
Peon cum Safai Karamchari-4, 
Sweeper-2, Mali-2 & 
Chowkidar-1. 

Eligibility: Qualification & Salary as per norms & rules/regulations ofthe State Govt./UGC/M.D. University,Rohtak The application form is available on the college website sainicollegerohtak.com as well as College office on payment of Rs.500/-on any working day. Application complete in all respect along with testimonials with one passport size photo alongwith DD of Rs.500/-in favour of Principal, Saini (Co-Edu.) College, Rohtak & a copy of application form be forwarded to DCDC Office, MDU, Rohtak within 21 days from 09.12.2022 of the publication of this advertisement. The candidature of applicants with incomplete information/documents will not be entertained.




Vacant Jobs in Central Government Departments

 



09 December, 2022

JOIN INDIAN NAVY - AGNIVEER Recruitment Open for 1400+100 Vacancies for Male & Female

JOIN INDIAN NAVY

Indian Navy invites online applications from unmarried male and unmarried female candidates (who fulfil eligibility conditions as laid down by the Government of India) for Agniveer 01/2023 (May 23) Batch.



06 December, 2022

केंद्रीय विद्यालय में निकली बंपर वैकेंसी:12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर सकेंगे अप्लाई, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय विद्यालय संगठन में राजस्थान समेत देशभर के लिए टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए 13 हजार 404 वैकेंसी निकाली हैं। जिसके तहत ट्रैंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के साथ प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल, सेक्शन ऑफिसर और फाइनेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए 40 साल तक की उम्र के उमीदवार केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ऑफिशियल वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जाकर 26 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

वैकेंसी डिटेल्स

  • असिस्टेंट कमिशनर 52
  • प्रिंसिपल 239
  • वाइस प्रिंसिपल 203
  • स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) 1409
  • प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 3176
  • प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) 6414
  • पीआरटी (संगीत) 303
  • लाइब्रेरियन 355
  • वित्त अधिकारी 6
  • असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल) 2
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) 156
  • सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी) 322
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी) 702
  • हिन्दी ट्रांसलेटर 11
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड- II 54

जानें कितनी मिलेगी सैलरी

  • प्राइमरी टीचर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
  • पीजीटी: 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक (पे लेवल-8)
  • टीजीटी: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
  • असिस्टेंट कमीश्नर: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक (लेवल-12)
  • प्रिंसिपल: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक (लेवल-12)
  • वाइस प्रिंसिपल: 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक (लेवल-10)
  • लाइब्रेरियन: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
  • फाइनेंस ऑफिसर: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
  • असिस्टेंट इंजीनियर: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
  • हिंदी ट्रांसलेटर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
  • सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक (पे लेवल-4)
  • जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक (पे लेवल-2)
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक (पे लेवल-4)

आयु सीमा

पीजीटी पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। वहीं टीजीटी/ लाइब्रेरियन पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 और पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी।

योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में किस भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास से लेकर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

केवी प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और नॉन टीचिंग पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। यहां सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

अप्लीकेशन फीस

सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस : 1000 रुपये

एससी, एसटी और दिव्यांग : कोई शुल्क नहीं

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाएं।
  • केवीएस टीचिंग एंड नॉन-टीचिंग 2022 वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। इसके तहत फोटोग्राफ, सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन


1

Click here to apply for the post of Assistant Commissioner, Principal & Vice Principal (2022) in KVS

Details

05/12/2022

2

Click here to apply for the post of Post Graduate Teacher (2022) in KVS

Details

05/12/2022

3

Click here to apply for the post of Trained Graduate Teacher and Primary Teacher (2022) in KVS

Details

05/12/2022

4

Click here to apply for the post of Librarian and Other Non Teaching Posts (2022) in KVS

Details

05/12/2022

5

Annexure I-V for Advt. No. 15 & 16.

Download (91.02 KB) Description: PDF

05/12/2022

6

Detailed Advertisement No. 15/2022 - Direct Recruitment of Officers, Teaching (except PRT) and Non-Teaching Staff in Kendriya Vidyalaya Sangathan

Download (317.05 KB) Description: PDF

02/12/2022

7

Detailed Advertisement No. 16/2022 - Direct Recruitment of Primary Teacher in Kendriya Vidyalaya Sangathan.

Download (158.4 KB) Description: PDF

02/12/2022

8

Scheme & Syllabus of Officers, Teaching and Non-Teaching Staff through Direct Recruitment in Kendriya Vidyalaya Sangathan

Download (2.27 MB) Description: pdf

02/12/2022


रकारी नौकरी:बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 551 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए 23 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख

 बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्केल I, III, IV और V प्रोजेक्ट 2023-24 में ऑफिसर्स पदों पर भर्ती निकाली है। इस बैंक की देश भर में 2067 शाखाएं हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए आवेदन 23 दिसंबर तक किया जा सकता है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑफिसर पदों पर कुल 551 वैकेंसी है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

एजीएम- बोर्ड सेक्रेटरी कॉर्पोरेट गवर्नेंस

  • ICSI से सीएस परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही 12 साल का अनुभव भी जरूरी है।

एजीएम डिजिटल बैंकिंग और मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम/ चीफ मैनेजर मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम

  • आईटी में बैचलर या मास्टर्स की डिग्री कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ।
  • बैंकिंग या फाइनेंशियल सर्विस में काम करने का 12 साल का अनुभव।
  • चीफ मैनेजर, मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम पद के लिए अनुभव 10 साल जरूरी है।

आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित, ओबीसी और EWS- 1180 रुपये
  • एससी, एसटी और दिव्यांग- 118 रुपये

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं।
  • होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार रिक्रूटमेंट प्रोसेस पर क्लिक करें। फिर करंट ओपनिंग पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र भरें और फीस जमा करें।
  • उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें। अब फॉर्म डाउनलोड कर लें। आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

RPF Recruitment 2024 Apply Online (4660 Posts) Constable, Sub Inspector Notification

Constable SI Recruitment 2024 Apply Online from 15th April 2024. The Railway Protection Force (RPF) has released a notification for the recr...