21 December, 2022

राजस्थान में टीचर्स के 48,000 पदों पर निकली वैकेंसी:आज से 19 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन, स्टेट मेरिट के आधार पर होगा सिलेक्शन

राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। आज से शिक्षकों के 48,000 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए रीट पास कर चुके अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 19 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 25 से 28 फरवरी तक सब्जेक्ट के आधार पर रिटन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जिस में सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लागू न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता नहीं होगी।

वैकेंसी डिटेल्स

  • प्राइमरी शिक्षक (लेवल-1) 21000
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय टीचर(लेवल-2) 27000

शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उनका राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित रीट परीक्षा पास होना चाहिए।

आयु सीमा
अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 35 साल है। हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

फीस
शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 450 रुपए, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 350 रुपए, एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 250 रुपए फीस जमा करनी होगी।

शिक्षक भर्ती परीक्षा में यह अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल

  • सामान्य-अनारक्षित (GEN) : 60 प्रतिशत (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
  • अनुसूचित जनजाति (ST) : 55 प्रतिशत (नॉन टीएसपी), 36 प्रतिशत (टीएसपी)
  • अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 55 प्रतिशत
  • समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक : 50 प्रतिशत
  • दिव्यांग वर्ग : 40 प्रतिशत
  • सहरिया जनजाति : 36 प्रतिशत

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले अभ्यर्थी अपने डिवाइस से sso.rajasthan.gov.in खोल लें।
  • दूसरे, आपको प्राइमरी और अपर प्राइमरी रिक्रूटमेंट लिंक पर टैप करना होगा।
  • अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो अब आपको पंजीकरण करना होगा।
  • इसके बाद आप अपनी एसएसओ आईडी का उपयोग करने के लिए लॉग इन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अब नाम, पता और योग्यता आदि विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें, प्रमाण-पत्र अपलोड करें और फिर विवरण सत्यापित करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें और फिर अपने नेट बैंकिंग या यूपीआई या किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म की प्रति डाउनलोड एवं प्रिंट आउट कर लें।
लेवल-1 और लेवल-2 में कुल 48,000 पदों पर होगी भर्ती।
लेवल-1 और लेवल-2 में कुल 48,000 पदों पर होगी भर्ती।

जानिए- ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

  • राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर के कुल 48,000 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 में 21,000 और लेवल-2 के 27,000 पद शामिल हैं।
  • लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए किया जाएगा।
  • 23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर को जारी किया जा चुका है।
  • 29 सितंबर को पास किए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन के लिए 25 से 28 फरवरी तक एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा सब्जेक्ट के आधार पर होगी।
  • मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 21 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। जो 19 जनवरी तक चलेगी। इसमें रीट परीक्षा पास कर चुके कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकेंगे।

8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स होंगे मुख्य परीक्षा में शामिल

23-24 जुलाई को हुई रीट-2022 के रिजल्ट के अनुसार, लेवल-2 की परीक्षा में 6,03,228 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए हैं, जबकि रीट लेवल-1 की परीक्षा में 2,03,609 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए। ऐसे में राजस्थान के सरकारी स्कूल के टीचर के एक पद के लिए 603 उम्मीदवार मैदान में होंगे। 

सरकारी नौकरी:पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में लैब असिस्टेंट सहित 227 पदों पर निकली भर्ती, 30 दिसंबर तक करें अप्लाई

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने लैब असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पंजाब एसएसएसबी की वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। इसमें 53 वैकेंसी असिस्टेंट ट्रेजरर, 150 वैकेंसी कृषि उपनिरीक्षक, 9 वैकेंसी लैब असिस्टेंट और कुछ वैकेंसी जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट समेत अन्य पदों के लिए हैं।

पदों की संख्या

227

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 20 दिसंबर 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 30 दिसंबर 2022

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 से 37 साल होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

पंजाब एसएसएससी भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। आरक्षित वर्गों और इडब्लूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।

कैसे करें आवेदन

  • पंजाब एसएसएसबी की वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑनलाइन अप्लीकेशन टैब पर क्लिक करें।
  • अब विज्ञापन नोटिफिकेशन नंबर 18/2022 पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फॉर्म भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
  • अप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

 

UPSC NDA, CDS 2023:एनडीए एनए और सीडीएस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 जनवरी तक करें अप्लाई

संघ लोक सेवा आयोग ने आज यानि 21 दिसंबर, 2022 को यूपीएससी एनडीए एनए और सीडीएस परीक्षा के लिए से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर रिलीज किया जा रहा है और ऑनलाइन एप्लीकेशन 10 जनवरी, 2023 तक स्वीकार की जाएंगी।

अप्रैल में होगी एग्जाम

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, एनडीए, एनए और सीडीएस यानी कि कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (Combined Defence Services Examination) परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा। यह परीक्षा अप्रैल के महीने में 16 तारीख, 2023 को होगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

आईएमए के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होना चाहिए। वहीं नेवल एकेडमी के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री जरूरी है।

ऑफिशियल वेबसाइट

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

Jobs @ HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA AT CHANDIGARH

ABRIDGED EMPLOYMENT NOTICE FOR THE POST OF CHOWKIDAR

To fill up 50 vacant posts of Chowkidar on the establishment of High Court of Punjab and Haryana, Chandigarh, online applications from eligible candidates are invited up to 09.01.2023 at www.highcourtchd.gov.in by clicking Recruitment for the post of Chowkidar.

Candidate can apply online From 19/12/2022, 11.59 P.M.
Last date/time for Online Registration 09/01/2023, 11:59 P.M.





Various jobs @ COUNCIL OF SCIENTIFIC AND INDUSTRIAL RESEARCH (CSIR), New Delhi

Advertisement No. R&A/01/2022
Last Date for Receipt of Online Application: 17 January, 2023

Online applications are invited for filling up 34 vacant posts (14-UR, 12-OBC(NCL), 1-SC, 4-ST & 3-EWS, including 2 posts reserved for PwBDs) of Technical Assistants from eligible Indian nationals in the Pay Matrix Level-6 (Rs. 35,400-1,12,400) on direct recruitment basis in Council of Scientific and Industrial Research which is an autonomous body under the DSIR, Ministry of Science and Technology, Govt. of India. The complete details about the qualification, experience, age limit and online application form etc. are available on CSIR website i.e. http://www.csir.res.in.



16 December, 2022

FILLING UP VARIOUS POSTS IN CANTONMENT BOARD JUTOGH

Govt. of India, Ministry of Defence
Office of the Cantonment Board Jutogh
Tehsil and District Shimla (H.P.) – 171008
Ph. : 0177-2837598, E-mail ID: ceojuto-stats@nic.in

Adv. No. CBJ/81-E/Recruitment/Estt./1056 Dated 13 Dec, 2022

FILLING UP VARIOUS POSTS IN CANTONMENT BOARD JUTOGH

Total posts – 05

01 Junior Basic Teacher (OBC), 
01 Pharmacist (UR), 
01 Language Teacher (UR), 
01 Shastri (UR), 
01 Plumber (UR).

Age Limit: Minimum age of applicant is 21 Years and maximum age is 30 Years. Age relaxation will be given as per rules.

Eligibility: Applicant should possess qualification as per posts.

Mode of Selection: Final selection and merit will be based on Written test.

Pay Scale: 
Junior Basic Teacher & Pharmacist-(29700-94100), 
Language Teacher & Shastri-(35600-112800) and
Plumber (20200-64000) as per HPCS (RP) Rules, 2022.

Commencing and last date of submission of online application: 14.12.2022 to 21.01.2023

Application fees:Rs. 500/- in case of Unreserved Category & OBC and Rs. 300/- for SC/ST category through E-Chhawani portal only online mode.

Complete application in all respect shall be submitted only via e-mail on office email id recruitment.jutogh@gmail.com. Detailed instructions regarding the application can be downloaded from our website https://jutogh.cantt.gov.in



Jobs @ MINISTRY OF DEFENCE EX-SERVICEMEN CONTRIBUTORY HEALTH SCHEME Station Headquarters (ECHS CELL), Dharamsala

MINISTRY OF DEFENCE
EX-SERVICEMEN CONTRIBUTORY HEALTH SCHEME
Station Headquarters (ECHS CELL), Dharamsala
PHONE: 01892-220216, MOB: 78340-23404
E-mail: echscelldharamsala@gmail.com

EMPLOYMENT NOTICE

1. ECHS invites applications to engage following Medical Staff, Para Medical and Non-Medical Staff on contractual basis at ECHS Polyclinic Shahpur, Distt. Kangra for a period of one year renewable for additional period on years, till attaining the maximum age subject to performance of candidates/other conditions according to the criteria as mentioned.

2. For terms & conditions, Application Form & Remuneration. Kindly see our website www.echs.gov.in. For additional details, please contact Stn HQ (ECHS Cell) Dharamsala on contact details mentioned above. Also approach concerned ECHS Polyclinic for details. Preference will be given to the Ex-servicemen.

3. Last date of receipt of application as per format given at our website. Application as per requisite format along with self-attested photocopies of testimonials in support of Educational Qualifications and Work Experiences will be submitted to OIC, Station HQs (ECHS Cell), Dharamsala by 04 Jan 2023 in duplicate. Any application received after 04 Jan 2023 will not be accepted. 

4. Interview Date, Time & Venue. 
Candidate must reach Station HQ Dharamsala at 0900 hrs on 05 Jan 2023 for the interview. Candidates must bring all the original certificates/mark sheets/degree of 10th/Matric, 10+2 & Graduation/Post graduation/ diploma/course, work experience and discharge book, PPO, service records and PP size colour photographs at the time of interview. No TA/DAis admissible. Only candidates meeting the Qualitative Requirement may apply.



RPF Recruitment 2024 Apply Online (4660 Posts) Constable, Sub Inspector Notification

Constable SI Recruitment 2024 Apply Online from 15th April 2024. The Railway Protection Force (RPF) has released a notification for the recr...