29 April, 2022

सरकारी नौकरी:नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT), दिल्ली ने 152 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 13 मई तक करें आवेदन

 नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT), दिल्ली ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है। एनएसयूटी में फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 मई 2022 है। इस भर्ती का विज्ञापन 23 अप्रैल 2022 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है।

वैकेंसी डिटेल्स

  • प्रोफेसर- 12 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर- 38 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर- 102 पद

सैलरी

  • प्रोफेसर- 57,700 – 1,82,400/- रुपये प्रति माह, लेवल-10
  • एसोसिएट प्रोफेसर- – Rs. 1,31,400 – 2,17,100/- रुपये प्रति माह, लेवल 13ए
  • असिस्टेंट प्रोफेसर- 1,44,200 – 2,18,200/- रुपये प्रति माह, लेवल- 14

योग्यता

उम्मीदवारों के पास मास्टर्स डिग्री के साथ संबंधित विषय में यूजीसी नेट परीक्षा क्वालिफाई/पीएचडी होना चाहिए।

आयु सीमा

  • प्रोफेसर- 55 साल
  • एसोसिएट प्रोफेसर- 50 साल
  • असिस्टेंट प्रोफेसर- 35 साल

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी/इडब्लूएस

  • रजिस्ट्रेशन फीस- 1000 रुपये
  • प्रोसेसिंग फीस- 1000 रुपये

एससी/एसटी/दिव्यांग

  • रजिस्ट्रेशन फीस- कुछ नहीं
  • प्रोसेसिंग फीस-1000 रुपये

Delhi Police Vacancy 2025: Delhi Police Housing Corporation Limited (DPHCL) issue the Delhi Police Vacancy 2025 Offline Application form for Account Officer and other posts.

Delhi Police Housing Corporation Limited (DPHCL) issue the Delhi Police Vacancy 2025 Offline Application form for Account Officer and other ...