13 June, 2022

राजस्थान में महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी सेविका और आंगनबाड़ी सहायिका के 1033 पदों पर भर्ती

 राजस्थान में महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी सेविका और आंगनबाड़ी सहायिका के 1033 पदों पर भर्ती निकाली है। 21 से 40 साल तक की उम्र की महिलाएं राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in/ पर जाकर 4 जुलाई तक आवेदन कर सकती है। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

1033 पदों पर निकाली भर्ती प्रक्रिया के तहत राजस्थान के झुंझुनूं, अजमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, कोटा, भरतपुर, चूरू और नागौर में आंगनबाड़ी वर्कर के 161 पद और आंगनबाड़ी असिस्टेंट के 872 पद सहित कुल 1033 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

राजस्थान में आंगनबाड़ी वर्कर और आंगनबाड़ी असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा

1033 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा और विशेष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 साल होगी।

सिलेक्शन

उम्मीदवारों का सिलेक्शन 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

कैंडिडेट को इन पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

https://wcd.rajasthan.gov.in/content/wcd-cms/hi/icds-home-page/links/vacancies.html?ref=inbound_article?ref=inbound_article?ref=inbound_article

https://wcd.rajasthan.gov.in/content/wcd-cms/hi/wcd-home-page.html?ref=inbound_article?ref=inbound_article?ref=inbound_article

RPF Recruitment 2024 Apply Online (4660 Posts) Constable, Sub Inspector Notification

Constable SI Recruitment 2024 Apply Online from 15th April 2024. The Railway Protection Force (RPF) has released a notification for the recr...