30 November, 2022

RBI’s retail digital rupee pilot begins tomorrow

RBI’s retail digital rupee pilot begins tomorrow



Walk in Interview on 09.12.2022 @ Kendriya Vidyalaya No.2, Firozepur Cantt

Walk in Interview @ Kendriya Vidyalaya No.2, Firozepur Cantt 



Walk in Interview @ Kendriya Vidyalaya, Palampur (HP)

Walk in Interview @ Kendriya Vidyalaya, Palampur (HP)



Jobs of Law Officers in the office of Advocate General, Punjab at Legal Cell, New Delhi

Applications from eligible Advocates/candidates are invited for the engagement as Law Officers for various categories in the office of Advocate General, Punjab at Legal Cell, New Delhi. The detailed notice/advertisement regarding the details of category of Law Officers to be engaged, the eligibility criteria and other terms & conditions can be downloaded from the official website of Punjab Government i.e. http://punjab.gov.in.

The applicants may apply either by sending their application (Application form can be downloaded from the website http://punjab.gov.in under "What's New Section") alongwith scanned copies of relevant supporting documents at e-mail ID pblorec@punjab.gov.in or send/give an application through post or in person to the Secretary to Government of Punjab, Department of Home Affairs & Justice (Judicial-1 Branch), 9th Floor, Punjab Civil Secretariat-1, Chandigarh, by 19.12.2022 (Monday) before 5.00 PM. Applications received after this deadline shall not be entertained.



CONTRACTUAL APPOINTMENTS @ MAHATMA GANDHI STATE INSTITUTE OF PUBLIC ADMINISTRATION, PUNJAB (Institutional Area, Sector 26, Chandigarh)

MGSIPA invites applications for the various jobs purely temporary contractual positions:

Last date and time of submitting application: 16.12.2022, 4.30 pm

For detailed information logon to: www.mgsipa.punjab.gov.in

Note: Any corrigendum (s) to this appointment notice shall be published on the above website.



नारियल विकास बोर्ड में असिस्टेंट डायरेक्ट सहित 77 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 25 दिसम्बर तक करें आवेदन

नारियल विकास बोर्ड ने रोजगार समाचार (26 नवंबर-02 दिसंबर तक) में उप निदेशक, सहायक निदेशक और अन्य सहित विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार इन पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशन के 30 दिनों के अंदर आवेदन कर सकते हैं।

खास तारीखें

  • आवेदन की शुरुआती तारीख : 25 नवम्बर 2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 25 दिसम्बर 2022

वैकेंसी डिटेल्स

  • उप निदेशक -05
  • डिप्टी डायरेक्टर (मार्केटिंग) -01
  • सहायक निदेशक (विकास) -01
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (फॉरेन ट्रेड) -01
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (मार्केटिंग) -01
  • स्टैटिस्टिकल ऑफिसर -01
  • विकास अधिकारी -10
  • विकास अधिकारी -02
  • विकास अधिकारी (प्रशिक्षण) -01
  • मार्केट प्रमोशन ऑफिसर -01
  • मास मीडिया ऑफिसर -01
  • स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर -02
  • उप संपादक-02
  • केमिस्ट -01
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II-03
  • ऑडिटर -01
  • प्रोग्रामर -01
  • फूड टेक्नोलॉजिस्ट -01
  • माइक्रोबायोलॉजिस्ट -01
  • कंटेंट राइटर-कम-जर्नलिस्ट-01
  • लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट -01
  • टेक्निकल असिस्टेंट -05
  • फील्ड ऑफिसर -09
  • जूनियर स्टेनोग्राफर -07
  • हिंदी टाइपिस्ट -01
  • लोअर डिवीजन क्लर्क -14
  • लैब असिस्टेंट -02

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन डिग्री और डिप्लोमा।

एज लिमिट
अधिकतम 40 वर्ष

सैलरी
19,900 – 2,08,700 रुपये प्रति माह।

सिलेक्शन प्रोसेस
रिटन एग्जाम और इंटरव्यू।

अप्लीकेशन फीस

  • अनारक्षित (GEN/OBC) 300 रुपये
  • आरक्षित (SC/ST/PWd) नि: शुल्क।

भर्ती से संबंधित जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सटिफिकेट।

कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार नारियल विकास बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट @coconutboard.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल डाउनलोड लिंक

आवेदन फॉर्म लिंक

एम्स गोरखपुर में फैकल्टी के 92 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए 19 दिसम्बर है आवेदन की आखिरी तारीख

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, AIIMS गोरखपुर ने फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 92 वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार एम्स गोरखपुर की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 19 दिसम्बर या उससे पहले तक अपना आवेदन करना होगा।

पदों की संख्या : 92

वैकेंसी डिटेल्स

  • प्रोफेसर – 28 पद
  • एडिशनल प्रोफेसर – 21 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर – 18 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर – 25 पद

आयु सीमा

  • प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर : 58 वर्ष
  • एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर : 50 वर्ष

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार तय पैटर्न में अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेजें

Recruitment Cell (Academic Block)

All India Institute of Medical Sciences Gorakhpur

Kunraghat, Gorakhpur, Uttar Pradesh-273008

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

सीएसबीसी ने प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल के 689 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स 14 दिसंबर तक करें अप्लाई

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (सिपाही भर्ती) ने प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल के 689 पदों पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन www.csbc.bih.nic.in पर कर सकते हैं।

खास तारीखें

  • आवेदन की शुरुआती तारीख : 12 नवम्बर 2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख – 14 दिसम्बर 2022

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

10वीं, 12वीं पास।

एज लिमिट

  • सामान्य – 18 से 25 वर्ष
  • पुरुष ओबीसी / बीसी – 18 से 27 वर्ष
  • महिला ओबीसी/बीसी – 18 से 28 वर्ष
  • एससी/एसटी – 18 से 30 वर्ष

सैलरी

21,700 – 53,000/- रुपये प्रति माह।

सिलेक्शन प्रोसेस

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक खेलकूद परीक्षा

अप्लीकेशन फीस

  • जनरल, ओबीसी, इडब्ल्यूएस : 675 रुपये
  • एससी/एसटी/ फीमेल : 180 रुपये

भर्ती से संबंधित जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की ऑफिशियल वेबसाइट @csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल डाउनलोड

ऑनलाइन आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट

THDC इंडिया लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस के 100 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 10 दिसंबर तक करें अप्लाई

सार्वजनिक क्षेत्र की मिनीरत्न शेड्यूल ए कंपनी THDC इंडिया लिमिटेड ने 100 ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत यह ट्रेड अप्रेंटिसिशिप ट्रेनिंग एक साल के लिए होगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन सिर्फ मेरिट के बेसिस पर होगा। यह मेरिट आईटीआई में मिले मार्क्स के आधार पर बनेगी।

वैकेंसी डिटेल्स

  • कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 30 पद
  • स्टेनोग्राफर/सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- 30 पद
  • ड्रॉफ्ट्समैन (सिविल)-15 पद
  • फिटर-5 पद
  • इलेक्ट्रिशियन-15 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक-5 पद

योग्यता

उम्मीदवारों को 10वीं के साथ आईटीआई पास किया होना चाहिए। आईटीआई 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 में पास होना जरूरी है।

आयु सीमा

18 से 30 वर्ष

ऐसे करें आवेदनऑफिशियल वेबसाइट www.thdc.co.in पर विजिट करें।

  • “Careers” पर Click करें और फिर “Job Opportunities” >> “New Openings” पर Click करें।
  • विज्ञापन लिंक का चयन करें और Notification को ध्यान से पढ़ें।
  • नौकरी के डिटेल्स के सामने लिखा गया “Apply Link” खोलें।
  • फील्ड में डिटेल्स भरें।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें और भुगतान करें।
  • भरे हुए अप्लीकेशन को जमा करें।

इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑफलाइन (डाक द्वारा) मोड के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने का पता है : सीनियर मैनेजर (एचआर), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथी भवन, प्रगतिपुरम, बायपास रोड़, ऋषिकेश - 249201

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑफिशियल वेबसाइट

ओएसएससी ने 7540 टीजीटी, पीईटी सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 9 जनवरी तक करें आवेदन

 

ओडिशा में 7.5 हजार से अधिक सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में टीचर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) द्वारा जारी विज्ञापन (सं.146/2022-6785) के अनुसार आर्ट्स, पीसीएम और सीबीजेड के लिए टीजीटी, हिंदी, संस्कृत, तेलुगू और उर्दू के लिए टीचर और फिजिकल एजुकेशन टीचर (पीईटी) के 7540 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर नियमित आधार पर भर्ती होगी।

खास तारीखें

  • आवेदन की शुरुआती तारीख : 11 दिसंबर 2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 9 जनवरी 2023

वैकेंसी डिटेल्स

  • टीजीटी आर्ट्स : 1970
  • टीजीटी पीसीएम : 1419
  • टीजीटी सीबीजेड : 1205
  • हिंदी : 1352
  • संस्कृत : 723
  • पीईटी : 841
  • तेलुगु : 06
  • उर्दू : 24

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • टीजीटी पदों के लिए ग्रेजुएशन डिग्री और बीएड किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को टीईटी परीक्षा पास होना चाहिए।
  • लैंग्वेज सब्जेक्ट के शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में ग्रेजुएशन के साथ बीएड किया होना चाहिए।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र तय कट-ऑफ डेट 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार ओएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करें। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स के माध्यम से लॉग-इन करके सम्बन्धित पद के लिए अपनी अप्लीकेशन सबमिट करें।

भर्ती नोटिफिकेशन लिंक

HPSC में पीजीटी टीचर्स के 4746 पदों पर आवेदन शुरू, कैंडिडेट्स 25 दिसंबर तक करें अप्लाई

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एचपीएससी ने ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 31/2022 और 32/2022 के अंतर्गत निकाली हैं। कैंडिडेट्स हरियाणवी पीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एचपीएससी के पीजीटी पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2022 है। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा फरवरी 2023 के दूसरे या तीसरे हफ्ते में आयोजित की जा सकती है।

वैकेंसी डिटेल्स

एचपीएससी ने मेवात कैडर में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 19 पद विभिन्न विषयों में और हरियाणा कैडर में पीजीटी के 8 पद विभिन्न विषयों के लिए निकाले हैं। इसी तरह पीजीटी की कुल 4746 वैकेंसी निकली है। इनमें से 613 पद मेवात कैडर के लिए और 3863 पद हरियाणा कैडर के लिए हैं।

आयु सीमा

18 से 42 साल के बीच। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारो को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। उनका 12 तक हिंदी या संस्कृत पढ़ा होना जरूरी है। साथ ही उनका हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट या स्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट पास होना जरूरी है।

सैलरी

47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये।

अप्लीकेशन फीस

जनरल कैटेगरी : 1000 रुपये

महिला, एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी : 250 रुपये

सिलेक्शन प्रोसेस

रिटन एग्जाम के माध्यम से सिलेक्शन होगा।

हरियाणा कैडर नोटिफिकेशन

मेवात कैडर नोटिफिकेशन

ऑफिशियल वेबसाइट

29 November, 2022

RECRUITMENT AGAINST SPORTS QUOTA FOR THE YEAR 2022-2023 - NORTH EASTERN RAILWAY, GORAKHPUR

Employment Notice No.: NER/RRC/SQ/2022-23 Dated: 26-11-2022
LAST DATE OF ONLINE APPLICATION: 25-12-2022

Online applications are invited from eligible candidates for recruitment in N.E. Railway against Sports Quota for the year 2022-23 under various sports disciplines for 16 posts in Level-2/3 (Grade Pay 1900/2000) and 05 posts in Level- 4/5 (Grade Pay 2400/2800).

For detailed information, please see Employment News / Rozgar Samachar of 26-11-2022 and North Eastern Railway’s website www.ner.indianrailways.gov.in.





Laboratory Technicians jobs @ NHM District Health & Family Welfare Society, Jind

Applications are invited from the desirous and eligible candidates to be engaged on purely contract basis under NHM District Health & Family Welfare Society, Jind for the FY 2022-23 initially up to 31.03.2023. Strictly on performance basis and subject to further administrative approval. The application form complete in all respects along with requisite signed documents should reach or be submitted in the office of NHM O/o Civil Surgeon Jind on or before 05.12.2022 at 03:00 P.M. positively.

Details regarding eligibility criteria, age, important instructions and application form are available on website www.nrhmharyana.gov.in. Candidates are instructed to visit website www.nrhmharyana.gov.in regularly for any updation/Corrigendum (if any).



Recruitment Notification - AIIMS Bathinda

Applications are invited from suitable candidates for:

1. Faculty Posts of Professor and Additional Professor on Direct Recruitment/Deputation/Contract Basis/Retired Faculty (On Contract Basis) in various departments of AIIMS, Bathinda for which last date to apply is 30 days from publishing in Employment News.

2. Medical Superintendent, Superintending Engineer, Executive Engineer (Electrical) and Executive Engineer (Civil), Assistant Controller of Examination and Librarian Grade-I on Deputation Basis for which last date to apply is 30 days from publishing in Employment News.

For further details, please visit website www.aiimsbathinda.edu.in.



Applications are invited from interested and eligible candidates for selection/empanelment of manpower for various posts, on contract basis, for deployment with client departments

Applications are invited from interested and eligible candidates for selection/empanelment of manpower for various posts, on contract basis, for deployment with client departments.

1. Advertisement English 




Walk-in-Interview on dated 05-12-2022 at 10.00 A.M. at VAISH TECHNICAL INSTITUTE ROHTAK

Walk-in-Interview on dated 05-12-2022 at 10.00 A.M. 
at VAISH TECHNICAL INSTITUTE ROHTAK

Walk-in-Interview on dated 05-12-2022 at 10.00 A.M. for Empanelment of Guest Instructor In Government Aided Courses on payment of honorarium of hourly basis for a specific period of one academic semester which can be extended semester to semester based on their satisfactory service & evaluation of performance with regard to results & as per load requirement. Please bring original documents and a set of attested copy of testimonials.

Post(s):

a) Guest Laboratory lnstructor:- Electronics-1
b) Guest Workshop Instructor:- Machine Shop-1

Qualifications & Selection Criteria: As per Technical Education Haryana Departmental Rules which are available on the Website : www.techeduhry.gov.in

Honorarium:- Hourly basis
Phone: 01262-248572


Jobs @ Mohali College

 


Various Teaching jobs at Colleges under Punjabi Unitersity, Patiala

237 - Akal Degree College, Mastuana, Sangrur
Asisstant Professor-Sociology (1), 
Asisstant Professor-Punjabi (1)
Last Date:- 03/12/2022
Apply/View

236 - The Enlightened Degree College, Mansa
Principal(1), 
Asisstant Professor-Punjabi (2), 
Asisstant Professor-English (1), 
Asisstant Professor-Computer Science (1), 
Asisstant Professor-Commerce (1), 
Asisstant Professor-Hindi (1), 
Asisstant Professor-Economics (1), 
Asisstant Professor-History (1), 
Asisstant Professor-Political Science (1), 
Librarian-Library and Information (1)
Last Date:- 08/12/2022

235 - The Enlightended College of Physical Education, Mansa
Principal-Physical Education (1), 
Professor-Physical Education (1), 
Associate Professor-Physical Education (2), 
Asisstant Professor-Physical Education (5), 
Asisstant Professor-English (1), 
Asisstant Professor-Computer Science (1), 
Librarian-Library and Information (1)
Last Date:- 08/12/2022
Apply/View

232 - Ganga Degree College , Patiala
Asisstant Professor-Political Science (1), 
Asisstant Professor-History (1), 
Asisstant Professor-Sociology (1), 
Asisstant Professor-Punjabi (1), 
Asisstant Professor-Computer Science (1), 
Asisstant Professor-Hindi (1), 
Asisstant Professor-Mathematics (1), 
Asisstant Professor-Physical Education (1), 
Asisstant Professor-English (2), 
Asisstant Professor-Commerce (3), 
Asisstant Professor-Library and Information (1), 
Principal- (1)
Last Date:- 04/12/2022

Walk-in Interview under XVFC, District Jind for the post of Medical Officer

Walk-in Interview under XVFC, District Jind
for the post of
Medical Officer

Desirous candidate can apply for the vacant posts under XV Finance Commission, in the office of Civil Surgeon) Jind on 5th of every month till the post vacant if on 5th public holiday/Saturday/Sunday then walk-in-Interview will be held on next working day for the FY 2022-23 initially up to 31.03.2023.

Details regarding eligibility criteria, age, important instructions and application form are available on website www.nrhmharyana.gov.in. Candidate are instructed to visit website www.nrhmharyana.gov.in regularly for any updation/Corrigendum (if any).



APPLICATION FOR THE POST OF CHIEF VIGILANCE OFFICERS - HARYANA GOVERNMENT VIGILANCE DEPARTMENT

HARYANA GOVERNMENT VIGILANCE DEPARTMENT
APPLICATION FOR THE POST OF CHIEF VIGILANCE OFFICERS

The duly filled-in application form should be sent in an envelope superscribing on the cover prominently- Name of the Post, latest by the closing date i.e 05.12.2022 by Speed Post at the following address Deputy Secretary, Vigilance Department, Haryana Civil Secretariat, Sector-1, Chandigarh.



Walk-in Interview for the posts of Medical Officer - District Health & Family Welfare Society, Jhajjar, Haryana

District Health & Family Welfare Society Jhajjar invites applications from the eligible candidates for filling up of following posts in District Jhajjar of Haryana under 15th Finance Commission, purely on contract basis, initially up to 31.03.2023 which may be extended further with details as mentioned below:

Medical Officer-10 posts for Urban Health & Wellness Centre
(Urban Jhajjar-01, Urban Bahadurgarh-09 (Gen-07, SC-02, BCA-01)

CONSOLIDATED SALARY: 50000/- P.M.

Walk-in Interview on 10th of every month if holiday then next working day till vacancy last.

􀀁 Last date of Deposition of farm for Medical Officer - 7th of Every Month (Personal or through e-mail on dhs.csjjr@hry.nic.in)

􀀁 Application fee Rs. 200 for every Application.

Note: It is clarified here that at any time of recruitment process any post/ category can be increased/decreased/abolished. Details regarding Qualification, Experience, Honorarium, Age, Screening Test, Computer Test if any & Interview dates and other terms and conditions for the above posts can be obtained from Distt. Health and Family Welfare Society O/o Civil Surgeon Jhajjar and or can be downloaded from the website nhmharyana.gov.in




28 November, 2022

*इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट में निकली पोस्ट मैन, मेल गार्ड, MTS के 98083 पदों पर भर्ती. दिसम्बर में होंगे ऑनलाइन आवेदन शुरू*ज ॉब जानकारी हेतु अभी सरकारी नेटवर्क से जुड़ें

Indian Postal Department (DOP)
Postman, Mail Guard, MTS Recruitment 2022
Short Details of Advt Notification

इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट में निकली पोस्ट मैन, मेल गार्ड, MTS के 98083 पदों पर भर्ती.

दिसम्बर में होंगे ऑनलाइन आवेदन शुरू*

न्यूनतम योग्यता : 10 वीं पास
अंतिम तिथि : जल्द उपलब्ध होगी

संपूर्ण जानकारी एवं आवेदन लिंक

Regionwise vacancy:-
Click Here for Full Notification
Click Here for Recruitment Rules
Click Here for Official Website

Appointment News - 23.11.2022













RPF Recruitment 2024 Apply Online (4660 Posts) Constable, Sub Inspector Notification

Constable SI Recruitment 2024 Apply Online from 15th April 2024. The Railway Protection Force (RPF) has released a notification for the recr...