30 November, 2022

HPSC में पीजीटी टीचर्स के 4746 पदों पर आवेदन शुरू, कैंडिडेट्स 25 दिसंबर तक करें अप्लाई

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एचपीएससी ने ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 31/2022 और 32/2022 के अंतर्गत निकाली हैं। कैंडिडेट्स हरियाणवी पीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एचपीएससी के पीजीटी पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2022 है। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा फरवरी 2023 के दूसरे या तीसरे हफ्ते में आयोजित की जा सकती है।

वैकेंसी डिटेल्स

एचपीएससी ने मेवात कैडर में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 19 पद विभिन्न विषयों में और हरियाणा कैडर में पीजीटी के 8 पद विभिन्न विषयों के लिए निकाले हैं। इसी तरह पीजीटी की कुल 4746 वैकेंसी निकली है। इनमें से 613 पद मेवात कैडर के लिए और 3863 पद हरियाणा कैडर के लिए हैं।

आयु सीमा

18 से 42 साल के बीच। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारो को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। उनका 12 तक हिंदी या संस्कृत पढ़ा होना जरूरी है। साथ ही उनका हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट या स्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट पास होना जरूरी है।

सैलरी

47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये।

अप्लीकेशन फीस

जनरल कैटेगरी : 1000 रुपये

महिला, एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी : 250 रुपये

सिलेक्शन प्रोसेस

रिटन एग्जाम के माध्यम से सिलेक्शन होगा।

हरियाणा कैडर नोटिफिकेशन

मेवात कैडर नोटिफिकेशन

ऑफिशियल वेबसाइट

RPF Recruitment 2024 Apply Online (4660 Posts) Constable, Sub Inspector Notification

Constable SI Recruitment 2024 Apply Online from 15th April 2024. The Railway Protection Force (RPF) has released a notification for the recr...