हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) 2022 ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार पात्रता मानदंड की जांच करने के बाद एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 7 दिसंबर लास्ट डेट तय की गई है।
10 पदों के लिए की जानी है भर्ती
हरियाणा में यह भर्ती ESI स्वास्थ्य विभाग के 10 पदों के लिए की जानी है। HPSC की ओर से सलाह दी गई है कि यदि उम्मीदवार आवेदन के इच्छुक हैं तो वह लास्ट डेट का इंतजार न करें। अंतिम समय में आवेदन के दौरान उन्हें परेशानी आ सकती है। कई बार वेबसाइट क्रैश हो जाती है तो उम्मीदवारों को आवेदन में परेशानी हो सकती है।
ये रखी गई है पात्रता
सीनियर मेडिकल ऑफिसर्स के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 7 दिसंबर 2022 तक 32-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
उम्मीदवार के पास ये होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास MCI द्वारा मान्यता प्राप्त एमडी या एमएस की डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना अनिवार्य है। साथ ही भारतीय चिकित्सा परिषद या भारतीय संघ में किसी अन्य राज्य चिकित्सा परिषद के साथ चिकित्सा व्यवसायी के रूप में पंजीकरण होना जरूरी है। मैट्रिक या इसके समकक्ष तक हिंदी या संस्कृत विषय होना अनिवार्य है।
भर्ती के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
- भर्ती पदों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल का पंजीकरण करें।
- आवेदन फॉम को ध्यान से भरें।
- फार्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट जरूर लें।