फ्रेशर्स के लिए डिफेंस
मिनिस्ट्री की कंपनी GRSE Limited में काम करने का सुनहरा अवसर आया है। गार्डन रीच
शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने अप्रैंटिस के 249 पदों
को भरने के लिए शनिवार यानी 16 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी
किया है।
इन पदों में ट्रेड अप्रैंटिस, ग्रेजुएट और तकनीशियन अप्रैंटिस के पद शामिल हैं। योग्य कैंडिडेट
ऑफिशियल वेबसाइट https://grse.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त है।
वैकेंसी डिटेल्स
·
ट्रेड अप्रैंटिस (फ्रेशर) 40 पद
·
ट्रेड अप्रैंटिस (एक्स-ITI) 163 पद
·
ग्रेजुएट अप्रैंटिस 16 पद
·
तकनीशियन अप्रैंटिस 30 पद
·
कुल 249 पद
जरूरी योग्यताएं
·
ट्रेड अप्रैंटिस (फ्रेशर) के लिए कैंडिडेट को मान्यता
प्राप्त केंद्रीय/राज्य बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
·
ट्रेड अप्रैंटिस (एक्स-ITI) के लिए
कैंडिडेट को अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा (AITT) पास होना चाहिए।
·
ग्रेजुएट अप्रैंटिस के लिए उम्मीदवार के पास
इंजीनियरिंग में डिग्री होना चाहिए।
·
तकनीशियन अप्रैंटिस के लिए कैंडिडेट के पास निर्धारित
फील्ड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु-सीमा
करीब ढाई सौ पदों के लिए
कैंडिडेट की आयु कम से कम 14 वर्ष और अधिक से अधिक 20 वर्ष होनी
चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 सितंबर, 2022 के अनुसार की जाएगी।
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए Click Here
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
ये होगी शुरुआती सैलरी
·
ट्रेड अप्रैंटिस (एक्स-ITI) : 7,000- 7,700 रुपए
·
ट्रेड अप्रैंटिस (फ्रैशर) : 6,000 – 6,600 रुपए
·
ग्रेजुएट अप्रैंटिस : 15,000 रुपए
·
तकनीशियन अप्रैंटिस : 9,000-10,000 रुपए