17 May, 2022

नौकरी: गुजरात में 1800 से ज्यादा हेल्थ वर्कर की भर्ती शुरू

गुजरात में 1800 से ज्यादा हेल्थ वर्कर की भर्ती शुरू34 साल तक के कैंडिडेट कर सकेंगे अप्लाई

पंचायत विभाग में नौकरी करने का बेहतरीन मौका आया है। गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने 1866 मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर (कक्षा-III) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक आज यानी 16 मई 2022 से ojas.gujarat.gov.in पर उपलब्ध हो गया है।

जरूरी योग्यता और आयु सीमा

न्यूनतम 1 वर्ष का हेल्थ वर्कर बेसिक कोर्स सर्टिफिकेट या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। जहां तक आयु सीमा की बात है तो एलिजिबल कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 34 वर्ष होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

योग्य कैंडिडेट का सिलेक्शन 100 अंकों की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 16 मई, 2022

अप्लाई करने की आखिरी तारीख – 31 मई, 2022

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए Click Here

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here

नौकरी: 8वीं पास के लिए 300 से ज्यादा पोस्ट, मार्कशीट के नंबरों से होगा सिलेक्शन, PWD में मिलेगी सरकारी जॉब

8वीं पास के लिए 300 से ज्यादा पोस्ट, मार्कशीट के नंबरों से होगा सिलेक्शन

PWD - सरकारी जॉब

पीडब्ल्यूडी विभाग ने 346 एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 8वीं पास कैंडिडेट भी योग्य होंगे। इसके अलावा 18 से 45 साल तक के युवा आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का माध्यम ऑनलाइन रहेगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 जून है। योग्य कैंडिडेट इन पदों के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर http://hppwd.hp.gov.in/ पर और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

जरूरी योग्यता एवं आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए युवाओं के पास कम से कम 8वीं पास योग्यता होनी चाहिए। जहां तक आयु सीमा की बात है तो कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 45 साल होनी चाहिए।

मेरिट के जरिए होगा सिलेक्शन

योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के जरिए किया जाएगा। इसके लिए तीन सदस्यों की चयन समिति को सिलेक्शन का अधिकार दिया गया है।

पीडब्ल्यूडी में मिलेगा काम

युवाओं का सिलेक्शन हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग में किया जाएगा। जॉब की लोकेशन हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रहेगी।



ऑफिशियल वेबसाइट के लिए Click Here

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here

सरकारी नौकरी:- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 921 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 26 जून 2022 तक कर सकते हैं आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 921 पदों पर निकाली भर्तीउम्मीदवार 26 जून 2022 तक कर सकते हैं आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड म्युनिसिपल सर्विस कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम (JMSCCE) 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत गार्डेन सुपरिंटेंडेंट, वेटनरी ऑफिसर, सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर, सैनिटरी सुपरवाइजर, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, लीगल असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्ती होगी। आयोग ने इन पदों पर 921 वैकेंसी को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआती तारीख : 30 मई 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 26 जून 2022

वैकेंसी डिटेल्स

पद का नाम

पदों की संख्या

गार्डेन सुपरिंटेंडेंट

12

वेटरनरी ऑफिसर

10

सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर

24

सैनिटरी सुपरवाइजर

645

रेवेन्यू इंस्पेक्टर

184

लीगल असिस्टेंट

46

योग्यता

गार्डेन सुपरिंटेंडेंट, वेटनरी ऑफिसर, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, लीगल असिस्टेंट: संबंधित विषय में ग्रेजुएशन।

सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर: वाटर सैनिटेशन एवं हाईजिन में पीजी डिप्लोमा या एनवायरमेंटल हेल्थ एवं हाईजिन में पीजी डिप्लोमा या इसके समकक्ष।

सैनिटरी सुपरवाइजर: सैनिटरी इंस्पेक्टर में पीजी डिप्लोमा या इसके समकक्ष।

आयु सीमा

न्यूतनम आयु : 21 साल

अधिकतम आयु

अनारक्षित- 35 साल

ओबीसी- 37 साल

महिला- 38 साल

एससी, एसटी महिला एवं पुरुष- 40 साल

सैलरी

गार्डेन सुपरिंटेंडेंट- 35, 400 -1,12,400 (पे मैट्रिक्स लेवल 6)

वेटरनरी ऑफिसर- 19,900 – 63,200 (पे मैट्रिक्स लेवल 2)

सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर- 25,500 – 81,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 4)

सैनिटरी सुपरवाइजर- 21,700 – 69,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 3)

रेवेन्यू इंस्पेक्टर- 25,500 – 81,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 4)

लीगल असिस्टेंट- 29,200 – 92,300 (पे मैट्रिक्स लेवल 5)



ऑफिशियल नोटिफिकेशन

सरकारी नौकरी:भारतीय सेना के पश्चिमी कमांड के अंतर्गत एमएच जालंधर कैंट में 95 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 27 जून तक करें अप्लाई

 

सरकारी नौकरी:भारतीय सेना के पश्चिमी कमांड के अंतर्गत एमएच जालंधर कैंट में 95 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 27 जून तक करें अप्लाई

 

भारतीय सेना के पश्चिमी कमांड के अंतर्गत एमएच जालंधर कैंट और अन्य में सिविलियन के पदों पर भर्ती के लिए दो अलग-अलग विज्ञापन जारी किए गए हैं। सेना द्वारा एमएच जालंधर कैंट के लिए जारी विज्ञापन के अनुसार, बार्बर, चौकीदार, कुक, स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट, ट्रेड्समैन मेट, वाशरमैन और सफाईवाली के कुल 65 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

अन्य के लिए जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, लाइब्रेरियन, स्टेनो ग्रेड 2, एलडीसी, फायरमैन, मैसेंजर, बार्बर, वाशरमैन, रेंज चौकीदार और दफ्तरी के कुल 30 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

योग्यता और आयु सीमा

एमएच जालंधर के लिए विज्ञापित पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही इस पोस्ट से सम्बन्धित क्षेत्र में कार्यकुशलता होनी चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक न हो।

अन्य पदों की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन के अनुसार, लाइब्रेरियन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होना चाहिए।

स्टेनो ग्रेड 2, एलडीसी पदों के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए। सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार सम्बन्धित भर्ती एमएच जालंधर या अन्य के लिए जारी किए गए विज्ञापनों में दिए गए अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन विज्ञापन व अप्लीकेशन फॉर्म को नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करना होगा।

उम्मीदवारों को अपने आवेदन विज्ञापन में दिए गए पते पर ऑफलाइन मोड में जमा कराना होगा। एमएच जालंधर कैंट के पदों के लिए आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 27 जून 2022 है। अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन 3 जून 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे।


एमएच जालंधर कैंट भर्ती विज्ञापन और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक

अन्य भर्ती विज्ञापन और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक

16 May, 2022

Subordinate Service Selection Board Punjab Government (PSSSB) has published a recruitment notification (11 of 2022) on 17/05/2022 for recruitment in Water Department, Punjab

Subordinate Service Selection Board Punjab Government (PSSSB) has published a recruitment notification (11 of 2022) on 17/05/2022 for recruitment in Water Department, Punjab

Subordinate Service Selection Board Punjab Government (PSSSB) has published a recruitment notification (02 of 2022) on 15/05/2022 for recruitment of Clerk Legal

Subordinate Service Selection Board Punjab Government (PSSSB) has published a recruitment notification (02 of 2022) on 15/05/2022. The notification is for recruitment of Clerk Legal. Here you will get the complete information about PSSSB Clerk Legal Recruitment online application form. You will get here complete detail about PSSSB Clerk Legal application procedure, important dates, application fees, age limit, qualification, number of vacancies, pay scale and important links. We advise to the visitors that you should read the official notification of PSSSB Clerk Legal before submit application form. The links of official website of Subordinate Service Selection Board Punjab Government and official notification are given below:-

Instructions for online Apply:- Click here
Download Official Notification: Click here

15 May, 2022

Staff Selection Commission (SSC) has published a recruitment notification (Phase-X/2022/Selection Posts) on 12/05/2022

Staff Selection Commission (SSC) has published a recruitment notification (Phase-X/2022/Selection Posts) on 12/05/2022. The notification is for recruitment of Selection Posts Phase X. Here you will get the complete information about SSC Selection Posts Phase X Recruitment online application form. You will get here complete detail about SSC Selection Posts Phase X application procedure, important dates, application fees, age limit, qualification, number of vacancies, pay scale and important links. We advise to the visitors that you should read the official notification of SSC Selection Posts Phase X before submit application form. The links of official website of Staff Selection Commission and official notification are given below.

RPF Recruitment 2024 Apply Online (4660 Posts) Constable, Sub Inspector Notification

Constable SI Recruitment 2024 Apply Online from 15th April 2024. The Railway Protection Force (RPF) has released a notification for the recr...