30 November, 2022

Walk in Interview @ Kendriya Vidyalaya, Palampur (HP)

Walk in Interview @ Kendriya Vidyalaya, Palampur (HP)



Jobs of Law Officers in the office of Advocate General, Punjab at Legal Cell, New Delhi

Applications from eligible Advocates/candidates are invited for the engagement as Law Officers for various categories in the office of Advocate General, Punjab at Legal Cell, New Delhi. The detailed notice/advertisement regarding the details of category of Law Officers to be engaged, the eligibility criteria and other terms & conditions can be downloaded from the official website of Punjab Government i.e. http://punjab.gov.in.

The applicants may apply either by sending their application (Application form can be downloaded from the website http://punjab.gov.in under "What's New Section") alongwith scanned copies of relevant supporting documents at e-mail ID pblorec@punjab.gov.in or send/give an application through post or in person to the Secretary to Government of Punjab, Department of Home Affairs & Justice (Judicial-1 Branch), 9th Floor, Punjab Civil Secretariat-1, Chandigarh, by 19.12.2022 (Monday) before 5.00 PM. Applications received after this deadline shall not be entertained.



CONTRACTUAL APPOINTMENTS @ MAHATMA GANDHI STATE INSTITUTE OF PUBLIC ADMINISTRATION, PUNJAB (Institutional Area, Sector 26, Chandigarh)

MGSIPA invites applications for the various jobs purely temporary contractual positions:

Last date and time of submitting application: 16.12.2022, 4.30 pm

For detailed information logon to: www.mgsipa.punjab.gov.in

Note: Any corrigendum (s) to this appointment notice shall be published on the above website.



नारियल विकास बोर्ड में असिस्टेंट डायरेक्ट सहित 77 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 25 दिसम्बर तक करें आवेदन

नारियल विकास बोर्ड ने रोजगार समाचार (26 नवंबर-02 दिसंबर तक) में उप निदेशक, सहायक निदेशक और अन्य सहित विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार इन पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशन के 30 दिनों के अंदर आवेदन कर सकते हैं।

खास तारीखें

  • आवेदन की शुरुआती तारीख : 25 नवम्बर 2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 25 दिसम्बर 2022

वैकेंसी डिटेल्स

  • उप निदेशक -05
  • डिप्टी डायरेक्टर (मार्केटिंग) -01
  • सहायक निदेशक (विकास) -01
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (फॉरेन ट्रेड) -01
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (मार्केटिंग) -01
  • स्टैटिस्टिकल ऑफिसर -01
  • विकास अधिकारी -10
  • विकास अधिकारी -02
  • विकास अधिकारी (प्रशिक्षण) -01
  • मार्केट प्रमोशन ऑफिसर -01
  • मास मीडिया ऑफिसर -01
  • स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर -02
  • उप संपादक-02
  • केमिस्ट -01
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II-03
  • ऑडिटर -01
  • प्रोग्रामर -01
  • फूड टेक्नोलॉजिस्ट -01
  • माइक्रोबायोलॉजिस्ट -01
  • कंटेंट राइटर-कम-जर्नलिस्ट-01
  • लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट -01
  • टेक्निकल असिस्टेंट -05
  • फील्ड ऑफिसर -09
  • जूनियर स्टेनोग्राफर -07
  • हिंदी टाइपिस्ट -01
  • लोअर डिवीजन क्लर्क -14
  • लैब असिस्टेंट -02

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन डिग्री और डिप्लोमा।

एज लिमिट
अधिकतम 40 वर्ष

सैलरी
19,900 – 2,08,700 रुपये प्रति माह।

सिलेक्शन प्रोसेस
रिटन एग्जाम और इंटरव्यू।

अप्लीकेशन फीस

  • अनारक्षित (GEN/OBC) 300 रुपये
  • आरक्षित (SC/ST/PWd) नि: शुल्क।

भर्ती से संबंधित जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सटिफिकेट।

कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार नारियल विकास बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट @coconutboard.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल डाउनलोड लिंक

आवेदन फॉर्म लिंक

एम्स गोरखपुर में फैकल्टी के 92 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए 19 दिसम्बर है आवेदन की आखिरी तारीख

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, AIIMS गोरखपुर ने फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 92 वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार एम्स गोरखपुर की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 19 दिसम्बर या उससे पहले तक अपना आवेदन करना होगा।

पदों की संख्या : 92

वैकेंसी डिटेल्स

  • प्रोफेसर – 28 पद
  • एडिशनल प्रोफेसर – 21 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर – 18 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर – 25 पद

आयु सीमा

  • प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर : 58 वर्ष
  • एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर : 50 वर्ष

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार तय पैटर्न में अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेजें

Recruitment Cell (Academic Block)

All India Institute of Medical Sciences Gorakhpur

Kunraghat, Gorakhpur, Uttar Pradesh-273008

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

सीएसबीसी ने प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल के 689 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स 14 दिसंबर तक करें अप्लाई

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (सिपाही भर्ती) ने प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल के 689 पदों पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन www.csbc.bih.nic.in पर कर सकते हैं।

खास तारीखें

  • आवेदन की शुरुआती तारीख : 12 नवम्बर 2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख – 14 दिसम्बर 2022

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

10वीं, 12वीं पास।

एज लिमिट

  • सामान्य – 18 से 25 वर्ष
  • पुरुष ओबीसी / बीसी – 18 से 27 वर्ष
  • महिला ओबीसी/बीसी – 18 से 28 वर्ष
  • एससी/एसटी – 18 से 30 वर्ष

सैलरी

21,700 – 53,000/- रुपये प्रति माह।

सिलेक्शन प्रोसेस

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक खेलकूद परीक्षा

अप्लीकेशन फीस

  • जनरल, ओबीसी, इडब्ल्यूएस : 675 रुपये
  • एससी/एसटी/ फीमेल : 180 रुपये

भर्ती से संबंधित जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की ऑफिशियल वेबसाइट @csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल डाउनलोड

ऑनलाइन आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट

THDC इंडिया लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस के 100 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 10 दिसंबर तक करें अप्लाई

सार्वजनिक क्षेत्र की मिनीरत्न शेड्यूल ए कंपनी THDC इंडिया लिमिटेड ने 100 ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत यह ट्रेड अप्रेंटिसिशिप ट्रेनिंग एक साल के लिए होगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन सिर्फ मेरिट के बेसिस पर होगा। यह मेरिट आईटीआई में मिले मार्क्स के आधार पर बनेगी।

वैकेंसी डिटेल्स

  • कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 30 पद
  • स्टेनोग्राफर/सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- 30 पद
  • ड्रॉफ्ट्समैन (सिविल)-15 पद
  • फिटर-5 पद
  • इलेक्ट्रिशियन-15 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक-5 पद

योग्यता

उम्मीदवारों को 10वीं के साथ आईटीआई पास किया होना चाहिए। आईटीआई 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 में पास होना जरूरी है।

आयु सीमा

18 से 30 वर्ष

ऐसे करें आवेदनऑफिशियल वेबसाइट www.thdc.co.in पर विजिट करें।

  • “Careers” पर Click करें और फिर “Job Opportunities” >> “New Openings” पर Click करें।
  • विज्ञापन लिंक का चयन करें और Notification को ध्यान से पढ़ें।
  • नौकरी के डिटेल्स के सामने लिखा गया “Apply Link” खोलें।
  • फील्ड में डिटेल्स भरें।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें और भुगतान करें।
  • भरे हुए अप्लीकेशन को जमा करें।

इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑफलाइन (डाक द्वारा) मोड के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने का पता है : सीनियर मैनेजर (एचआर), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथी भवन, प्रगतिपुरम, बायपास रोड़, ऋषिकेश - 249201

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑफिशियल वेबसाइट

RPF Recruitment 2024 Apply Online (4660 Posts) Constable, Sub Inspector Notification

Constable SI Recruitment 2024 Apply Online from 15th April 2024. The Railway Protection Force (RPF) has released a notification for the recr...