28 December, 2022

करिअर फंडा - फार्मेसी स्टूडेंट्स के पास 8 करिअर ऑप्शंस:रिसर्च एंड डेवलपमेंट मैनेजर से लेकर ड्रग इंस्पेक्टर तक बन सकते हैं

करिअर फंडा

फार्मेसी स्टूडेंट्स के पास 8 करिअर ऑप्शंस:
रिसर्च एंड डेवलपमेंट मैनेजर से लेकर ड्रग इंस्पेक्टर तक बन सकते हैं

करिअर फंडा में स्वागत!

अगर आप स्कूल स्टूडेंट के पेरेंट हैं, और करिअर ऑप्शंस तलाश रहे हैं, तो आपने फील किया होगा कि 2020 से कोविड आने के बाद फिर से फार्मेसी, मॉडर्न वैक्सीन डेवलपमेंट और बायोटेक हॉट करिअर लगने लगे हैं। लेकिन ये तो हमेशा से अपीलिंग रहे हैं।

फार्मेसी से खुली राहें

पिछले लगभग दो या तीन दशकों में मैंने अपने परिवार और सर्कल में यह पाया है कि जिस भी व्यक्ति ने फार्मेसी के क्षेत्र में एजुकेशन पाई, वो आज वेल-सेटल्ड है।

एक समय था कि फार्मेसी में मैनपॉवर की आवश्यकता इतनी अधिक थी कि जिन्होनें फार्मेसी में डिग्री नहीं ली थी, मतलब ऐसे लोग जो कॉमर्स, साइंस या आर्ट्स बैकग्राउंड के थे और हार्ड-वर्क करने के इच्छुक थे, ने इस क्षेत्र में ‘मेडिकल रेप्रेजेंटेटिव’ के रूप में नौकरियां पाईं, काम करते हुए क्षेत्र का नॉलेज बढ़ाया और विभिन्न पार्टनरशिप्स के जरिए आज अपना ‘मेडिकल शॉप’ लेकर बैठे हैं।

स्कूलिंग से ही परिवर्तन की एक छोटी लहर

मेरे एक रिलेटिव जो आज इस क्षेत्र में एक सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं ने मुझे एक बार बताया था कि किस प्रकार उनके स्कूल की कक्षा बारहवीं-साइंस बायोलॉजी का पूरा बैच एक फार्मेसी कॉलेज के सेमिनार के बाद उस कॉलेज को ज्वाइन कर गया था। IT, बैंकिंग और फायनेंस के शोर तले भारत में करिअर के क्षेत्र में फार्मेसी एक सायलेंट रिवोल्यूशन की तरह रहा है। हालांकि लोग अब इस क्षेत्र में सेचुरेशन आने की बातें करने लगे हैं।

विश्व का फार्मास्युटिकल हब

भारत प्राचीन काल में विश्व का फार्मास्युटिकल हब रहा है। जरा सोच कर देखिए जब आधुनिक एलोपैथी नहीं थी, भारत के पास 'आयुर्वेद' था, जिसमें तमाम तरह के विकारों के लिए इलाज के नुस्खे थे। इतना ही नहीं इन नुस्खों के लिए जरूरी 'मसाले' जैसे लौंग, हल्दी इत्यादि भी भारत में उपलब्ध था।

वर्तमान में भारत कुल वैश्विक दवा निर्यात के 20% हिस्से के साथ, मात्रा के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा जेनेरिक दवा प्रदाता है। वड़ोदरा, अहमदाबाद, अंकलेश्वर, वापी, बद्दी, कोलकाता, विशाखापत्तनम, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, मडगांव, नवी मुंबई, मुंबई, पुणे और औरंगाबाद इस इंडस्ट्री के केंद्र हैं।

जिन छात्रों के हाई स्कूल (10+2) में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय थे और जो बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) और बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) से अलग कोर्सेज की खोज कर रहे हैं, वे फार्मेसी में एजुकेशन कर सकते हैं।

करिअर ऑप्शंस की बड़ी रेंज

लोग गलत सोचते हैं कि करिअर विकल्प में केवल केमिस्ट शॉप्स, मेडिकल स्टोर्स या डिस्पेंसरियों में नौकरियों सीमित होती हैं। आइए, उस भ्रम को दूर करें! ये है एक पूरी सूची फार्मेसी में करिअर ऑप्शंस की

1) रिसर्च एंड डेवलपमेंट मैनेजर: रिसर्च एंड डेवलपमेंट मैनेजर प्रोफेशनल्स चिकित्सा और दवा विज्ञान के लिए सामग्री पर लगातार शोध करने के लिए जिम्मेदार होते है।

2) फार्मेसिस्ट: विभिन्न सरकारी और प्रायवेट मेडिकल संस्थानों में फार्मेसिस्ट की आवश्यकता होती है।

3) फार्मा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव: सभी दवा कंपनियों को अपने उत्पादों के मार्केटिंग और सेल्स के लिए उच्च प्रशिक्षित फार्मासिस्टों की आवश्यकता होती है।

4) सरकारी नौकरियां: ड्रग इंस्पेक्टर, असिस्टेंट/डिप्टी ड्रग कंट्रोलर या स्टेट/सेंट्रल ड्रग कंट्रोलर - बी.फार्मा स्नातकों के पास ड्रग इंस्पेक्टर, असिस्टेंट/डिप्टी ड्रग कंट्रोलर या स्टेट/सेंट्रल ड्रग कंट्रोलर के रूप में नौकरी पाने का अवसर है। ड्रग इंस्पेक्टर नई दवाओं के विकास चरण के दौरान आवश्यक गुणवत्ता, सुरक्षा और दक्षता मानकों का पालन करवाता है। यह पद अत्यधिक आकर्षक हैं और इसके लिए रिक्तियां विभिन्न सरकारी यूपीएससी और एसएससी भर्तियों के माध्यम से भरी जाती हैं।

5) फार्मास्युटिकल एजुकेटर: वे थ्योरी और प्रैक्टिकल कक्षाओं के माध्यम से छात्रों को फार्मेसी के विभिन्न पहलुओं के बारे में पढ़ाकर अकादमिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

6) क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट: ये फार्मासिस्ट ड्रग डिस्कवरी टीमों का हिस्सा होते हैं। वे आमतौर पर फोर्मुलेशन और प्रक्रिया में सुधार और क्लिनिकल ट्रायल्स के क्षेत्रों में काम करते हैं।

7) होलसेलर और रिटेलर: प्रॉपर लायसेंस इत्यादि होने पर आप अपनी दवा की दुकान शुरू कर सकते हैं। विभिन्न पहलू जैसे दुकान का स्थान, खुलने और बंद होने का समय आदि, मालिक की आय का निर्धारण करते हैं। दवाओं की थोक आपूर्ति करना भी एक उपयुक्त विकल्प है यदि आप मेडिकल दुकान/दवा स्टोर मालिकों के साथ अच्छे संबंध स्थापित कर सकते हैं।

8) मेडिकल राइटर: बैचलर ऑफ फार्मेसी करने के बाद मेडिकल स्क्राइब, मेडिकल कोडर्स या मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन के रूप में कार्य किया जा सकता है और उन्हें मेडिकल से संबंधित दस्तावेज आदि लिखने की भी आवश्यकता हो सकती है।

उपलब्ध डिग्री और कोर्सेज

इस क्षेत्र में बेचलर ऑफ फार्मेसी (बी फार्मा), मास्टर ऑफ फार्मेसी, डॉक्टर ऑफ फार्मेसी, फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट में एमबीए, फार्मेसी प्रथाओं और ड्रग स्टोर प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, फार्मेसी प्रक्टिसेस और ड्रग स्टोर मैनेजमेंट में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा - क्लिनिकल रिसर्च, डिप्लोमा - ड्रगस्टोर प्रबंधन इत्यादि डिग्रियां और कोर्सेज उपलब्ध है।

फार्मेसी एजुकेशन के शीर्ष कॉलेज (NIRF के अनुसार)

1) जामिया हमदर्द, नई दिल्ली, 2) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद, 3) पंजाब यूनिवर्सिटी, 4) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली, 5) बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी

आगे क्या होगा

समय के साथ इस क्षेत्र में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है, और आज नए युग के फार्मेसी उद्योग में, उम्मीदवारों को मुख्य तकनीकी ज्ञान के अलावा कम्प्यूटेशनल और मैनेजमेंट स्किल्स में निपुण होना चाहिए।

आगामी स्वास्थ्य समस्याओं की भविष्यवाणी करने के लिए वैज्ञानिकों द्वारा अधिक से अधिक नई तकनीकों का उपयोग करने के साथ, फार्मा क्षेत्र भी पारंपरिक होने से अत्यधिक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है।

तो आज का करिअर फंडा है कि फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री स्टेबिलिटी के साथ ग्रोथ देने में सक्षम है, अपने लेवल पर रिसर्च कर सारे ऑप्शंस लिस्ट कर, अपनी राह खुद चुनें।

 

सरकारी नौकरी:केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित 163 पदों पर निकली भर्ती, cpcb.nic.in से करें आवेदन

भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बोर्ड द्वारा जारी विज्ञापन (सं.02/2022) के मुताबिक साइंटिस्ट बी, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, सीनियर लैब असिस्टेंट, अपर/लोअर डिविजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित 163 पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन 24 दिसंबर से शुरू हो गए हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

·        साइंटिस्ट बी- 62 पद

·        असिस्टेंट लॉ ऑफिसर - 6 पद

·        असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर - 1 पद

·        सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट - 16 पद

·        टेक्निकल सुपरवाइजर - 1 पद

·        असिस्टेंट - 3 पद

·        एकाउंट्स असिस्टेंट - 2 पद

·        जूनियर टेक्निशियन - 3 पद

·        सीनियर लैबोरेटरी असिस्टेंट - 15 पद

·        अपर डिविजन क्लर्क - 16 पद

·        डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-2 - 3 पद

·        जूनियर लैबोरेटरी असिस्टेंट - 15 पद

·        लोवर डिविजन क्लर्क - 5 पद

·        फील्ड अटेंडेंट - 8 पद

·        मल्टी टास्किंग स्टाफ - 7 पद

आयु सीमा

18 ये 25 वर्ष

सिलेक्शन प्रोसेस

रिटन एग्जाम

स्किल टेस्ट

मेडिकल टेस्ट

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, cpcb.nic.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक से सीपीसीबी नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे। उसके बाद अन्य लिंक से ऑनलाइन आवेदन पेज पर जा सकेंगे। अप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन

  

सरकारी नौकरी:पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में फैकल्टी के 53 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 13 जनवरी तक करें अप्लाई

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ (PUCHD) ने रोजगार समाचार पत्र (24-30 दिसंबर) 2022 में फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों / संस्थानों / केंद्रों में विभिन्न विषय में कुल 53 पदों में से 39 असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए और 14 एसोसिएट प्रोफेसर के लिए हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 13 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

खास तारीखें

·        आवेदन की शुरुआती तारीख : 24 दिसम्बर 2022

·        आवेदन की आखिरी तारीख : 13 जनवरी 2023

·        हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख : 20 जनवरी 2023

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों को मास्टर डिग्री/ पी.एचडी डिग्री / डिप्लोमा के साथ सम्बंधित फील्ड का अनुभव भी होना चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

इस भर्ती के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

·        योग्यता प्रमाण पत्र

·        आधार कार्ड

·        ड्राइविंग लाइसेंस

·        पैन कार्ड

·        जाति प्रमाण पत्र

·        निवास प्रमाण पत्र

·        जन्म प्रमाण पत्र

·        रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ (PUCHD) की ऑफिशियल वेबसाइट @puchd.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल डाउनलोड लिंक

आवेदन फॉर्म लिंक

सरकारी नौकरी:केंद्रीय रेशम बोर्ड में 142 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए 16 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख

भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन केंद्रीय रेशम बोर्ड (सीएसबी) ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के 142 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बोर्ड द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.सीएसबी/09/2022) के अनुसार, ग्रुप सी में 85 अपर डिविजन क्लर्क, 25 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट (एडमिन) की भर्ती होगी।

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 24 दिसंबर 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 16 जनवरी 2023

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

·        सीएसबी भर्ती 2023 के अंतर्गत ग्रुप सी में अपर डिविजन क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर पर कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड हिंदी में या न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड इंग्लिश में होनी चाहिए।

·        असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट (एडमिन) पदों के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन के साथ कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को ग्रुप ए पदों के लिए 1000 रुपये, ग्रुप बी और सी पदों के लिए 750 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

ऐसे करें आवेदन

·        उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट csb.gov.in पर करिअर सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाना होगा

·        आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके सम्बन्धित पद के लिए अप्लीकेशन सबमिट करें।

भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती में पदों की संख्या बढ़ी:अब 462 पदों पर होगी भर्ती, कैंडिडेट्स 29 दिसंबर तक करें अप्लाई

एमपी में एक्साइज कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली वैकेंसी को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिशन बोर्ड की ओर से एक्साइज कॉन्स्टेबल के पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। इस वैकेंसी के माध्यम से पहले 200 पदों पर भर्तियां होनी थी जिसे अब इसे बढ़ाकर 462 कर दिया गया है। इतना ही नहीं पहले आवेदन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2022 थी जिसे बढ़ाकर अब 29 दिसंबर कर दिया गया है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवार किसी भी विषय में 12वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा

18 से 33 साल के बीच। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

सिलेक्शन प्रोसेस के तहत कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 20 फरवरी 2023 को होगी। लिखित परीक्षा में 100 नंबर का पेपर आएगा। इसमें एमसीक्यू टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम में सिलेक्ट होने के लिए अनारक्षित वर्ग को कम से कम 60 प्रतिशत अंक, एससी/एसटी और ओबीसी को कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे।

ऐसे करें आवेदन

·        ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।

·        यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – Online Form -Van Rakshak & Kshetra Rakshak (Karyapalik) (Van Vibhag), Jail Prahari (Karyapalik)(Jail Vibhag) Direct Recruitment Test- 2023 Start From 20/01/2023.

·        यहां एक नया पेज खुलेगा।

·        अगले पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

·        एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।

·        अंत में फीस भरें और एप्लीकेशन सबमिट करते हुए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

·        अब फॉर्म डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।

ऑनलाइन आवेदन

  

सरकारी नौकरी:ओएनजीसी ने असिस्टेंट इंजीनियर सहित 78 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 15 जनवरी तक करें आवेदन

ओएनजीसी ने मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) के तहत असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के पदों (ONGC MRPL Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (ONGC MRPL Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ONGC MRPL की ऑफिशियल वेबसाइट mrpl.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

पदों की संख्या : 78

खास तारीखें

·        आवेदन की शुरुआती तारीख : 17 दिसंबर 2022

·        आवेदन की आखिरी तारीख : 15 जनवरी 2023

वैकेंसी डिटेल्स

·        केमिकल - 28 पद

·        मैकेनिकल - 24 पद

·        सिविल - 2 पद

·        इलेक्ट्रिकल - 7 पद

·        इंस्ट्रुमेंटेशन - 11 पद

·        कंप्यूटर साइंस- 5 पद

·        केमेस्ट्री - 1 पद

आवेदन शुल्क

·        सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी : 118 रुपये

·        अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / भूतपूर्व सैनिक कैटेगरी : शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

आयु सीमा

अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 साल है। ओबीसी (एनसीएल) कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में 3 साल की छूट दी गई है। एससी/एसटी कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट मिलेगी।

ऑनलाइन आवेदन

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

 


NIOS Exam 2023:ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन 5 स्टेप्स में करें अप्लाई

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) माध्यमिक (कक्षा 10वीं) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 12वीं) की परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- nios.ac.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एग्जाम से जुड़ी खास तारीखें

·        रजिस्ट्रेशन की शुरुआती तारीख : 26 दिसंबर, 2022

·        रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख : 10 जनवरी, 2023 (बिना लेट फीस के)

·        प्रति विषय 100 रुपये लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन : 11 से 17 जनवरी, 2023

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल की प्रवेश विंडो पर क्लिक करें।

स्टेप 3. यहां खुद को रजिस्टर करें और परीक्षा आवेदन फॉर्म भरें।

स्टेप 4. अपने डॉक्यूमेंट्स अटैच करें और फीस भरें।

स्टेप 5. फॉर्म जमा करें और आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

 

RPF Recruitment 2024 Apply Online (4660 Posts) Constable, Sub Inspector Notification

Constable SI Recruitment 2024 Apply Online from 15th April 2024. The Railway Protection Force (RPF) has released a notification for the recr...