01 May, 2022

Punjab Public Service Commission invites Online Application Forms from eligible candidates for recruitment to 119 Posts of Assistant District Attorney (Group-B) in the Department of Home Affairs and Justice, Govt. of Punjab.

Punjab Public Service Commission invites Online Application Forms from eligible candidates for recruitment to 119 Posts of Assistant District Attorney (Group-B) in the Department of Home Affairs and Justice, Govt. of Punjab.

29 April, 2022

बैंक ऑफ इंडिया में अफसर के 696 पदों पर वैकेंसी:10 मई तक आवेदन, रिटन-इंटरव्यू बेसिस पर होगा सिलेक्शन

  • बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने 696 ऑफिसर्स के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए 20 से 37 साल तक की उम्र के उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
  • बैंक ऑफ इंडिया(BOI) ने स्केल 4 तक के ऑफिसर्स रैंक के पदों पर नियमित और संविदा के आधार पर भर्तियों निकाली हैं। इसके तहत रिस्क मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्ट, इकनॉमिस्ट, स्टैटिस्टिशियन, क्रेडिट ऑफिसर, टेक अप्रेजल और आईटी ऑफिसर-डाटा सेंटर के कुल 594 पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जाएगी, जबकि सीनियर मैनेजर (आइटी), मैनेजर आईटी, सीनियर मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी), सीनियर मैनेजर (नेटवर्क राउटिंग एण्ड स्वीचिंग स्पेशलिस्ट), मैनेजर (इंड पाॅइंट सिक्योरिटी), मैनेजर (डाटा सेंटर), मैनेजर (डाटाबेस एक्टपर्ट), मैनेजर (टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट) और मैनेजर (ऐप्लीकेशन आर्किटेक्ट) के 102 पदों पर संविदा आधार पर की भर्ती होगी।
  • इन पदों पर होगी भर्ती

  • अर्थशास्त्री - 2 पद
  • स्टैटिक्स - 2 पद
  • रिस्क मैनेजर - 2 पद
  • क्रेडिट एनालिस्ट - 53 पद
  • क्रेडिट ऑफिसर - 484 पद
  • टेक अप्रैसल - 9 पद
  • मैनेजर आईटी - 21 पद
  • सीनियर मैनेजर आईटी - 23 पद

  • सैलरी
  • सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 36,000 रुपए से 89,890 रुपए हर महीने सैलरी मिलेगा।

  • शैक्षणिक योग्यता
  • बैचलर्स से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा समेत कई अन्य डिग्रियां मांगी गई हैं।

  • सिलेक्शन प्रोसेस
  • उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रश्न उपलब्ध कराए जाएंगे।

  • आवेदन शुल्क
  • बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों से 175 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। जबकि दूसरी सभी श्रेणियों के उम्मीदवार से 850 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।

  • आयु सीमा
  • भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडीडेट्स की आयु 20 वर्ष से 37 साल तक होनी चाहिए।

  • ऐसे करें अप्लाई
  • सबसे पहले उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofindia.co.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे Career के सेक्शन में जाएं।
  • अब पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना पंजीयन कर के आवेदन पत्र को भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

सरकारी नौकरी: केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) में सेक्शन ऑफिसर और अन्य पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 31 मई तक करें आवेदन

  •  केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) में सेक्शन ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार जो इन पदों पर अप्लाई करने के योग्य हैं, वे CIC की ऑफिशियल वेबसाइट cic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई है।

  • पदों की संख्या : 22
  • वैकेंसी डिटेल्स
  • पद का नामपदों की संख्या
    सीनियर प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी3
    प्रधान निजी सचिव3
    सेक्शन ऑफिसर8
    निजी सचिव8
  • ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें भरा हुआ आवेदन पत्र उप सचिव (प्रशासन), केंद्रीय सूचना आयोग, 5वीं मंजिल, बाबा गंगनाथ मार्ग, मुनिरका, नई दिल्ली -110067 को भेजना होगा।

सरकारी नौकरी: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स भोपाल ने 159 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स 15 मई तक करें अप्लाई - AIIMS RECRUITMENT-2022

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स भोपाल ने सीनियर रेसिडेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ऐसे में योग्य उम्मीदवारों को पदों के लिए 15 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल 2022 को शुरू हुई थी जिसके तहत कुल 159 पद भरे जा रहे हैं।

आयु सीमा

अधिकतम 45 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि ईडब्ल्यूएस और एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपए तय है।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा।

सरकारी नौकरी:नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT), दिल्ली ने 152 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 13 मई तक करें आवेदन

 नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT), दिल्ली ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है। एनएसयूटी में फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 मई 2022 है। इस भर्ती का विज्ञापन 23 अप्रैल 2022 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है।

वैकेंसी डिटेल्स

  • प्रोफेसर- 12 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर- 38 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर- 102 पद

सैलरी

  • प्रोफेसर- 57,700 – 1,82,400/- रुपये प्रति माह, लेवल-10
  • एसोसिएट प्रोफेसर- – Rs. 1,31,400 – 2,17,100/- रुपये प्रति माह, लेवल 13ए
  • असिस्टेंट प्रोफेसर- 1,44,200 – 2,18,200/- रुपये प्रति माह, लेवल- 14

योग्यता

उम्मीदवारों के पास मास्टर्स डिग्री के साथ संबंधित विषय में यूजीसी नेट परीक्षा क्वालिफाई/पीएचडी होना चाहिए।

आयु सीमा

  • प्रोफेसर- 55 साल
  • एसोसिएट प्रोफेसर- 50 साल
  • असिस्टेंट प्रोफेसर- 35 साल

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी/इडब्लूएस

  • रजिस्ट्रेशन फीस- 1000 रुपये
  • प्रोसेसिंग फीस- 1000 रुपये

एससी/एसटी/दिव्यांग

  • रजिस्ट्रेशन फीस- कुछ नहीं
  • प्रोसेसिंग फीस-1000 रुपये

REET लेवल-1 में बीएड अभ्यर्थी नहीं कर सकेंगे आवेदन: सुप्रीम कोर्ट में 19 जुलाई को सुनवाई, 10 मई आवेदन की तारीख

राजस्थान में REET के लिए बीएड अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में बीएसटीसी और बीएड विवाद पर अंतिम सुनवाई होनी थी। वहीं, केन्द्र सरकार की और से 30 मार्च को नई SLP (स्पेशल लीव पिटीशन) दायर की गई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाओं को जोड़ते हुए अब 19 जुलाई को सुनवाई की तारीख दी है। राजस्थान हाईकोर्ट के 25 नवंबर के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। ऐसे में अब रीट भर्ती 2022 में भी बीएड अभ्यर्थी लेवल-1 के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

मामला हाईकोर्ट में पहुंचा
राजस्थान में 26 सितंबर को रीट का आयोजन हुआ था। इसमें लेवल-1 में 9 लाख बीएड योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हुए। इसको लेकर बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने विरोध शुरू कर दिया। मामला हाईकोर्ट में पहुंचा। दोनों पक्षों की ओर से सुनवाई की गई। हाईकोर्ट के जज अकील कुरैशी और सुदेश बंसल की खंडपीठ ने 25 नवम्बर 2021 को NCTE (नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन) के नोटिफिकेशन को अव्यवहारिक बताते हुए BSTC अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला दिया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने बीएड अभ्यर्थियों को बाहर करते हुए रीट लेवल-1 का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें सिर्फ बीएसटीसी अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है।

बीएड अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ी
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ग्रेड थर्ड टीचर की तैयारी कर रहे बीएड अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है। इसके बाद अब राजस्थान में 23 और 24 जुलाई को होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी बीएड अभ्यर्थी लेवल-1 की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। क्योंकि भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए सिर्फ 10 मई तक ही आवेदन किया जा सकता है। जबकि कोर्ट इस पूरे विवाद पर अब 19 जुलाई को सुनवाई करेगा। ऐसे में कोर्ट के फैसले के बाद ग्रेड थर्ड टीचर बनने का सपना देख रहे 10 लाख बीएड अभ्यर्थी को एक बार फिर मायूस हो गए हैं।

बीएसटीसी और बीएड विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में बीएसटीसी अभ्यर्थियों की ओर से सीनियर अधिवक्ता कपिल सिब्बल और मीनाक्षी अरोड़ा और एडवोकेट विज्ञान शाह की ओर से पैरवी की गई। बीएड अभ्यर्थियों की ओर से भारत सरकार के पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल परमजीत सिंह और नरेश कौशिक की ओर से पैरवी की जा रही है।

NCTE से शुरू हुआ विवाद
NCTE ने साल 2018 में एक नोटिफिकेशन जारी कर बीएड डिग्रीधारकों को भी रीट लेवल-1 के लिए योग्य माना था। NCTE ने यह भी कहा था कि अगर बीएड डिग्रीधारी लेवल-1 में पास होते हैं, तो उन्हें नियुक्ति के साथ 6 माह का ब्रिज कोर्स करना होगा। NCTE के इस नोटिफिकेशन को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। बीएड डिग्रीधारियों ने भी खुद को रीट लेवल-1 में शामिल करने को लेकर याचिका लगाई। इस पर फैसला नहीं हो पाया। राजस्थान सरकार ने रीट 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया। तो उसमें बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को इस शर्त के साथ परीक्षा में बैठने दिया कि आखिरी फैसला हाईकोर्ट के निर्णय के अधीन रहेगा। ऐसे में 2021 के साथ बीएड अभ्यर्थी अब 2022 शिक्षक भर्ती लेवल-1 में करीब 10 लाख लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।

स्कूल लेक्चरर्स के लिए 5 मई से करें अप्लाई:RPSC ने 6000 पदों के लिए निकाली भर्ती; लास्ट डेट 4 जून, एग्जाम से होगा सिलेक्शन

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक-स्कूल शिक्षा (LECTURER-SCHOOL) के 28 विषयों के कुल 6000 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे है। इसके लिए आवेदन 5 मई से शुरू होंगे और लास्ट डेट 4 जून रखी गई है।

1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। केंडीडेट का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा उत्तरपत्रक / उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन मेंस्केलिंग / नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा। शैक्षणिक योग्यता, विषयवार पदों की संख्या, वर्गवार वर्गीकरण व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए केंडीडेट बेवसाइट पर जारी विज्ञापन को देख सकता है।

Click here for download Advertisement

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडीडेट को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक या एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा। सीटिजन ऐप ( G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा।

पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई. डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ की डीटेल भरनी होगी। साथ ही डॉक्यूमेंट अपलोड करने अनिवार्य होंगे। कैंडीडेट को परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद वेब साइट पर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। एप्लिकेशन आईडी जनरेट करनी होगी।

बाद में संशोधन सम्भव नहीं होगा

कैंडीडेट द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

यहां करें कॉन्टेक्ट

किसी भी प्रकार के मार्ग निर्देशन / सूचना / स्पष्टीकरण के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के परिसर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं. 0145-2635212 एवं 2835200 पर सम्पर्क किया जा सकता है। समस्त पत्र व्यवहार सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर को सम्बोधित किया जाए।

यह है पदों का विवरण

बायोलॉजी162
कॉमर्स130
म्यूजिक12
ड्राइंग70
एग्रीकल्चर280
ज्योग्राफी793
इतिहास807
हिंदी1462
पोलटिकल साइंस1196
इंगलिश342
संस्कृत194
केमेस्ट्री122
होम साइंस22
फिजिक्स82
मैथ्स68
इकोनॉमिक्स62
सोसोलॅाजी13
पब्लिक एडमिनेस्ट्रेशन9
पंजाबी15
उर्दू40
कोच-रेसलिंग1
कोच-खो-खो1
कोच-हॉकी1
कोच-जिमनास्टिक1
कोच-फुटबॉल3
फिजिकल एजुकेशन112

RPF Recruitment 2024 Apply Online (4660 Posts) Constable, Sub Inspector Notification

Constable SI Recruitment 2024 Apply Online from 15th April 2024. The Railway Protection Force (RPF) has released a notification for the recr...