18 November, 2022

करिअर फंडा - 10 मिनट में अंग्रेजी के 40 वर्ड्स सीखें:शब्द को दो टुकड़ों में बांटें, झट से समझ जाएंगे अर्थ

वोकैबुलरी याद करने के साथ के साथ-साथ उपयोग का विषय है।

- डेविड क्रिस्टल

करिअर फंडा में स्वागत!

यह 10 मिनट में 40 इंग्लिश वर्ड सीखने की सीरीज में मेरा चौथा आर्टिकल है।

अब आप जानते ही हैं अधिकांश अंग्रेजी 'रूट वर्ड्स' ग्रीक और लैटिन भाषाओं से आए हैं। रूट वर्ड्स के माध्यम से वोकैबुलरी बनाने के लिए एक उपयोगी तरीका यह है कि पहले एक रूट वर्ड को देखें और फिर उस आधार के साथ जाने वाले परिचित उपसर्गों (प्रीफिक्स) और प्रत्ययों (सफिक्स) की तलाश करें।

शुरू करते हैं ‘40 वर्ड्स 10 मिनट में’ की एक और यात्रा

मैं आपको रूट वर्ड दूंगा, और फिर उससे बनने वाले इंग्लिश वर्ड्स और उनका मतलब।

1) Ambl: ये शब्द लैटिन से आता है, जिसका अर्थ ‘चलना’ होता है।

इस रूट से हमें ये शब्द प्राप्त होते हैं –

AMBLE (एम्बल): धीमी गति से आराम से चलना

AMBULATE (एम्युलेट): चलना/फिरना

AMBULANCE (एम्बुलेंस): बीमार या घायल लोगों को अस्पताल ले जाने और ले जाने के लिए वाहन

PERAMBULATOR (पैरामबुलेटर): एक शिशु गाड़ी; प्रैम (pram)

CIRCUMAMBULATE (सरकम-अम्ब्युलेट): चारों ओर (कुछ) घूमना

कुल हुए 5 वर्ड्स। मजा आया? आसान है न?

2) Micro: ये शब्द ग्रीक से आता है, जिसका अर्थ ‘छोटा’ होता है।

इस रूट से हमें ये शब्द प्राप्त होते हैं –

MICROCOSM (माइक्रोकोस्म): कुछ ऐसा है जो किसी बड़ी चीज का छोटा उदाहरण है

MICROSCOPE (माइक्रोस्कोप): एक प्रयोगशाला उपकरण जिसका उपयोग उन वस्तुओं की जांच करने के लिए किया जाता है जो नग्न आंखों से दिखाई देने के लिए बहुत छोटी हैं

MICROBIOLOGY (माइक्रोबायोलॉजी): सूक्ष्म जीवों जैसे वायरस, बैक्टीरिया, शैवाल, कवक आदि का अध्ययन

कुल हुए 8 वर्ड्स। मजा आया? आसान है न?

3) Spect: ये शब्द लैटिन से है, जिसका अर्थ ‘देखना’ होता है।

इस रूट से हमें ये शब्द प्राप्त होते हैं –

INSPECT (इंस्पेक्ट): ध्यान से देखना

RESPECT (रिस्पेक्ट): ऊंचा या सम्मान से देखना

SPECTATE (स्पेक्टेट): एक खेल आयोजन में एक दर्शक होना है

PROSPECT (प्रोस्पेक्ट): यह भविष्य की सफलता को देखना या (होने की संभावना)

SPECTACLE (स्पेक्टिकल): इसका मतलब कुछ या किसी को विशेष रूप से एक उल्लेखनीय दृष्टि से देखना है

INSPECTOR (इंस्पेक्टर): यह एक अन्वेषक है जो ध्यान से देखता है।

INTROSPECT (इंट्रोस्पेक्ट): अपने भीतर देखना, चिंतन करना

RETROSPECT (रेट्रोस्पेक्ट): अतीत की बातों का चिंतन (देखना/ सोचना)

PERSPECTIVE (पर्स्पेक्टिव): स्थितियों या विषयों के संबंध में कोई तरीका देखना

SPECTACULAR (स्पेक्टैक्युलर): ऐसा कुछ जो दिखने में सनसनीखेज और रोमांचकारी है

कुल हुए 18 वर्ड्स। मजा आया? आसान है न?

4) Voc / Vok – ये शब्द लैटिन से आता है, जिसका अर्थ ‘बोलना’ होता है।

इस रूट से हमें ये शब्द प्राप्त होते हैं –

VOCAL (वोकल) : अपने विचारों को जोर से या स्वतंत्र रूप से व्यक्त करना

VOCALIC (वोकेलिक) : स्वर (वॉवेल) या स्वर से मिलकर बना हुआ

VOCABLE (वोकेबल) : मानवीय ध्वनि; शब्द

VOCALIZE (वोकलाइज़) : गाना या; उच्चारण करना

VOCALION (वोक्लाइन) : एक संगीत वाद्य यंत्र जिसमें ऑर्गन जैसे स्वर होते हैं

VOCATION (वोकेशन) : किसी पेशे विशेष में सेवा करने का आह्वान

AVOCATION (अवोकेशन) : शौक या मामूली पेशा

VOCIFEROUS (वोसिफोरस) : कोलाहलपूर्ण; हंगामा करना

VOCABULARY (वोकैबुलरी) : शब्दों और वाक्यांशों का संग्रह

कुल हुए 27 वर्ड्स। मजा आया? आसान है न?

5) Jud – ये शब्द लैटिन से आता है, जिसका अर्थ ‘निर्णय करना’ होता है।

इस रूट से हमें ये शब्द प्राप्त होते हैं –

JUDGE (जज): न्यायाधीश

JUDICIAL (ज्यूडिशियल): अदालत, न्यायाधीश या कानूनी निर्णय से जुड़ा हुआ

ADJUDGE (एड्जज): उपलब्ध तथ्यों के आधार पर किसी चीज/व्यक्ति के बारे में निर्णय लेना

MISJUDGE (मिसजज): किसी व्यक्ति/वस्तु के बारे में गलत राय बनाना है, जो आमतौर पर अनुचित हो

PREJUDGE (प्रीजज): किसी को / किसी चीज़ को उसकी जाति, धर्म या लिंग के आधार पर पसंद या भरोसा न करने की एक मजबूत अनुचित भावना बनाना

ADJUDICATE (एडजडिकेट): एक आधिकारिक न्यायाधीश या यह तय करने के लिए कि कौन सही है जब दो लोग या समूह किसी बात पर असहमत हों

INJUDICIOUS (इन्जयूडीशियस): बहुत खराब निर्णय दिखाना; नासमझ

कुल हुए 34 वर्ड्स। मजा आया? आसान है न?

6) Scrib / Script (स्क्रिब/ स्क्रिप्ट) – ये शब्द लैटिन से आता है, जिसका अर्थ ‘लिखना’ होता है।

इस रूट से हमें ये शब्द प्राप्त होते हैं –

SCRIBE (स्क्राइब): जो लिखना जानता हो

SCRIPT (स्क्रिप्ट): लेख या नाटक के शब्द

SCRIBBLE (स्क्रिबल): लापरवाही और बेमतलब का लिखना

DESCRIBE (डिस्क्राइब): किसी के बारे में लिखना

TRANSCRIBE (ट्रांसक्राइब): भाषण को लिखित रूप में स्थानांतरित करना

MANUSCRIPT (मैन्युस्क्रिप्ट): हस्तलिखित लिपि

और हो गए पूरे 40!

तो आज का करिअर फंडा ये है कि इंग्लिश सीखते समय वोकैब्युलरी स्ट्रॉन्ग करना इम्पॉर्टेन्ट है, और उसके लिए रूट वर्ड की स्टडी सबसे बढ़िया तरीका।

बेरोजगारों के विरोध के बाद जागा राजस्थान कर्मचरी चयन बोर्ड:28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होगा फायरमैन-AFO भर्ती का प्रैक्टिकल और फिजिकल

राजस्थान के युवाओं का लम्बा इंतजार खत्म हो गया है। बेरोजगारों के आंदोलन के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती का प्रेक्टिकल और फिजीकल टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है।

जिसके तहत 629 पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 6 हजार 290 अभ्यर्थी 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक गृह जिले को छोड़ प्रदेश के ही किसी दूसरे जिले में प्रेक्टिकल और फिजीकल टेस्ट देंगे।


सिलेक्शन प्रोसेस

फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर (AFO) भर्ती परीक्षा के लिए तीन चरण पास करने पर सिलेक्शन होगा। जिसमें सबसे पहले रिटन टेस्ट 70 अंकों का होगा। इसके बाद फिजिकल टेस्ट 60 अंकों का होगा। इसके बाद प्रेक्टिकल 90 अंकों की होगी।

ऐसे में तीनों टेस्ट में अधिकतम अंक लेन वाले 220 होंगे। तीनों के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।


डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर जाने से पहले पढ़े जरुरी नियम

  • ऑनलाईन आवेदन में फीस में छूट लेने वाले अभ्यर्थी आय प्रमाण पत्र साथ लेकर आयेंगे।
  • अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, मूल निवास, आचरण, विशेष योग्यजन, विवाह, खेल, राष्ट्रीयता, सेवारत होने संबंधी मूल प्रमाण-पत्र एवं डॉक्यूमेंट और स्वयं का पहचान पत्र आवश्यक रूप से अपने साथ लायेंगे।
  • अभ्यर्थी प्रमाण-पत्रो एवं दस्तावेजों की स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रति संलग्न करेंगे।
  • अभ्यर्थियों का प्रेक्टिकल और फिजीकल टेस्ट 28.11.2022 से 16.12.2022 तक गृह जिले को छोड़कर दूसरे जिलों में आयोजित किया जाएगा।

प्रेक्टिकल और फिजीकल टेस्ट के लिए सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट

रिजल्ट के 6 महीने बाद फिजिकल और प्रैक्टिकल टेस्ट
राज्य सरकार ने पिछले साल अक्टूबर 2021 में 29 AFO और 600 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इसके बाद 2021 जनवरी में किया गया था। 629 पदों के लिए राजस्थान के 7 संभाग में आयोजित की गई थी। जिसमे डेढ़ लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

इस दौरान दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं थी। वहीं इसके बाद अप्रैल में रिटन टेस्ट का रिजल्ट जारी किया गया। वहीं अब रिजल्ट जारी होने के 6 महीने बाद भी प्रैक्टिकल और फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।


 

IOCL में निकली वैकेंसी:12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर 30 नवंबर तक कर सकेंगे अप्लाई, रिटन टेस्ट से होगा सिलेक्शन

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 465 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर 30 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद रिटन टेस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।

देशभर में कुल 465 पदों पर भर्ती होगी

  • पश्चिम बंगाल - 45
  • बिहार - 36
  • असम - 28
  • यूपी - 18
  • हरियाणा - 40
  • पंजाब- 12
  • दिल्ली - 22
  • यूपी - 24
  • उत्तराखंड - 6
  • राजस्थान- 3
  • एचपी - 3

दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन

  • ओडिशा - 48
  • छत्तीसगढ़ - 6
  • झारखंड - 3
  • टीएन - 34
  • कर्नाटक - 7
  • गुजरात - 87
  • राजस्थान - 43

शैक्षणिक योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने लिए लिए कैंडिडेट्स का 18 से 24 साल की उम्र का होना जरुरी है।

सिलेक्शन प्रोसेस
465 पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर जाएं।
  • इसके बाद नया क्या है रिफाइनरी डिवीजन के तहत अप्रेंटिस पर जाएं।
  • इसके बाद,"विस्तृत विज्ञापन" पर क्लिक करें।
  • अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद उसका प्रिंट-आउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक देखने के लिए क्लिक करें




 

12वीं पास के लिए सिपाही बनने का मौका:यूपी-बिहार समेत 16 राज्यों में IOCL की भर्तियां, आर्मी में टेक्निकल गार्ड बने; सैलरी 56000

हर दिन की तरह आज भी हम आपके लिए 5 नौकरियों की जानकारी लेकर आए हैं। आज की जिन पांच नौकरियों के बारे में जानेंगे, उसमें 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए DSSSB यानी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की नौकरी है। ग्रेजुएट हैं तो नेशनल हाउसिंग बैंक में 27 पदों अप्लाई करने के लिए आज आखिरी मौका है।

इसके साथ ही, 12वीं पास के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 465 पदों पर भर्तियां हैं। फॉर्म फीस भी शून्य है। 33 साल तक के 12वीं पास कैंडिडेट के लिए MP ESB में आबकारी सिपाही पदों पर नौकरियां निकली हैं। सैलरी 62 हजार रुपए है।











ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट भर्ती के लिए करें आज से अप्लाई:इन्टरव्यू के बजाय अब एग्जाम से होगा सिलेक्शन, 27 नवम्बर लास्ट डेट

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेन्ट में ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के 24 पदों के लिए फिर से मांगे गए ऑनलाइन आवेदन आज 18 नवम्बर से किए जा सकते हैं। 27 नवंबर 2022 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि पूर्व में ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के 24 पदों पर भर्ती के लिए 19 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए थे। इस दौरान कार्मिक (क-2) विभाग की अधिसूचना 23 मई 2022 द्वारा इन पदों का चयन साक्षात्कार के स्थान पर प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किए जाने संबंधी संशोधन के कारण पुनः ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कार्मिक (क-2) विभाग की अधिसूचना दिनांक 23 सितंबर 2022 के अनुसार जो व्यक्ति 31 दिसंबर 2020 को आयु सीमा के भीतर था, उसे 31 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा के भीतर ही समझा जाएगा। उक्त पदों के लिए पूर्व में जारी विज्ञापन संख्या अप्रैल 2022-23 के तहत आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें पूर्व में आवेदन के समय विज्ञापन शर्तों की पालना करने के आधार पर पात्र माना जाएगा।

फिर से मांगे आवेदन, डिटेल जानकारी के लिए करें क्लिक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन, पूर्व में 12 मई को जारी

ऑनलाइन आवेदन के लिए करें क्लिक

ऑनलाइन आवेदन में संशोधन

सचिव अटल ने जानकारी दी कि ऑनलाइन आवेदन में संशोधन आवेदन अवधि के दौरान तथा आवेदन हेतु निर्धारित अंतिम दिनांक के पश्चात 10 दिवस के भीतर किए जा सकते हैं। इसके लिए शुल्क रू 500 रुपए देना होगा। आयोग द्वारा प्रथम घोषित परीक्षा दिनांक से 45 दिवस पूर्व भी ऑनलाइन एडिट का विकल्प खोला जाएगा। वन टाइम रजिस्ट्रेशन लागू किए जाने के कारण ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि व जेंडर में किसी भी स्तर पर कोई संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

परीक्षा आयोजन के पश्चात् किसी भी प्रकार का त्रुटि सुधार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के लिए पूर्व में जारी विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थी जो वांछित शैक्षणिक योग्यता, वर्ग, आयु इत्यादि के आधार पर अपात्र थे । ऑनलाइन आवेदन-पत्र में सशुल्क संशोधन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें " Editing as per corrigendum point No. 12 option" में " Yes" का विकल्प चुनना होगा। यदि ऐसे अभ्यर्थी शुद्धि-पत्र के अनुसार संशोधन नहीं करते हैं तो उन्हें अपात्र ही माना जाएगा।

पदों की संख्या : 24, महत्वपूर्ण तारीख

  • आवेदन की शुरुआती तारीख: 18 नवम्बर 2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 27 नवम्बर 2022

आवेदन फीस

  • जनरल, अन्य राज्य के लिए : 350 रुपये
  • ओबीसी, बीसी उम्मीदवारों के लिए: 250 रुपये
  • एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए: 150 रुपये

परीक्षा फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, राजस्थान ई मित्र पोर्टल फीस मोड के माध्यम से कर सकते हैं।

आयु सीमा

उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। (1 जनवरी 2023 होगी आधार)

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1 : ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें।

स्टेप 2 : ओरिजनल डिटेल्स भरें और अपना फोटो, साइन, आईडी प्रूफ और अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

स्टेप 3 : फॉर्म को पूरा करने के लिए आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 4 : आगे की प्रक्रिया के लिए सबमिट फाइनल फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें। 



हरियाणा में सीनियर मेडिकल ऑफिसर की भर्ती:10 पोस्टें भरी जाएंगी, 7 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) 2022 ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार पात्रता मानदंड की जांच करने के बाद एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 7 दिसंबर लास्ट डेट तय की गई है।

10 पदों के लिए की जानी है भर्ती
हरियाणा में यह भर्ती ESI स्वास्थ्य विभाग के 10 पदों के लिए की जानी है। HPSC की ओर से सलाह दी गई है कि यदि उम्मीदवार आवेदन के इच्छुक हैं तो वह लास्ट डेट का इंतजार न करें। अंतिम समय में आवेदन के दौरान उन्हें परेशानी आ सकती है। कई बार वेबसाइट क्रैश हो जाती है तो उम्मीदवारों को आवेदन में परेशानी हो सकती है।

ये रखी गई है पात्रता
सीनियर मेडिकल ऑफिसर्स के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 7 दिसंबर 2022 तक 32-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

उम्मीदवार के पास ये होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास MCI द्वारा मान्यता प्राप्त एमडी या एमएस की डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना अनिवार्य है। साथ ही भारतीय चिकित्सा परिषद या भारतीय संघ में किसी अन्य राज्य चिकित्सा परिषद के साथ चिकित्सा व्यवसायी के रूप में पंजीकरण होना जरूरी है। मैट्रिक या इसके समकक्ष तक हिंदी या संस्कृत विषय होना अनिवार्य है।

भर्ती के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

- आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।

- भर्ती पदों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल का पंजीकरण करें।

- आवेदन फॉम को ध्यान से भरें।

- फार्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट जरूर लें।

सरकारी नौकरी:केंद्रीय विद्यालयों में टीजीटी सहित 4014 पदों भर्ती के लिए बढ़ी आवेदन की तारीख, अब 19 नवंबर तक करें अप्लाई

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 4 हजार से अधिक टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यहां विभिन्न विषयों के लिए टीजीटी और पीजीटी के साथ-साथ प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल, सेक्शन ऑफिसर और फाइनेंस ऑफिसर के कुल 4014 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर से बढ़ाकर 12 नवंबर और फिर 16 नवंबर कर दी गई थी। फिलहाल ये तारीख 19 नवंबर तक बढ़ाई गई है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही पीआरटी के पद पर कम से कम 5 साल का अनुभव जरूरी है। वहीं पीजीटी शिक्षक के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट किया होना चाहिए। जबकि प्रिंसिपल के पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री और बी.एड के साथ 8 साल का अनुभव जरूरी है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा यह भर्ती सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है जो पहले से ही विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों या स्कूलों में कार्यरत हैं। केंद्रीय विद्यालयों में सीधी भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन के पात्र नहीं हैं।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए, न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। हालांकि एज रिलेक्सेशन के आधार पर यहां उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को केवीएस के सेंटर ऑफिस में एग्जाम देना होगा। रिटन एग्जाम क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा बल्कि परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Click here to filling up the online application form for various teaching and no-teaching post पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, रजिस्टर्ड नंबर व पासवर्ड आपके फोन पर एसएमएस के माध्यम से आ जाएगा।
  • अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें। मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • आगे की जरूरतों के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी निकाल कर रख लें।

KVS LDCE भर्ती 2022 आवेदन लिंक

KVS LDCE भर्ती 2022 नोटिफिकेशन लिंक



RPF Recruitment 2024 Apply Online (4660 Posts) Constable, Sub Inspector Notification

Constable SI Recruitment 2024 Apply Online from 15th April 2024. The Railway Protection Force (RPF) has released a notification for the recr...